कोरबा : नए साल 2025 की शुरुआत कोरबा वासियों के लिए राहत भरा सौगात लेकर आया है. कोरबा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने 50 बिस्तर का क्रिटिकल केयर ब्लॉक तैयार किया जा रहा है. पिछले साल कई बीमारियों से गंभीर हालत में पहुंच चुके मरीजों को इस सुविधा के मिलने से बड़ी राहत मिलने जा रही है.
क्रिटिकल केयर ब्लॉक का काम शुरू : कोरबा मेडिकल कॉलेज से संबद्ध जिला अस्पताल में बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए 12 करोड़ की लागत से 50 बिस्तर का क्रिटिकल केयर ब्लॉक तैयार हो रहा है. इसका कार्य भी शुरू कर लिया गया है. चिन्हित स्थान से पेड़ों की कटाई की जा चुकी है. अब निर्माण कार्य भी जल्द ही शुरू किया जायेगा. इससे पहले जिला अस्पताल में बेहतर चिकित्सा सुविधा व संसाधन की कमी होने की वजह से गंभीर आस्था वाले मरीज या तो जिले के बाहर जाते हैं या फिर महंगे निजी अस्पतालों का ही विकल्प उनके पास बचता है.
छत्तीसगढ़ के 10 जिलों में क्रिटिकल केयर ब्लॉक : क्रिटिकल केयर ब्लॉक बनाने के लिए प्रदेश में कोरबा के साथ ही दुर्ग, राजनांदगांव, अंबिकापुर, सूरजपुर, रायगढ़, जशपुर, गरियाबंद, जगदलपुर और कोंडागांव मिलाकर 10 जिलों को शामिल किया गया है. कोरबा में इसके लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल के परिसर में कैजुअल्टी के समक्ष स्थान चिन्हित की गई है. जहां पेड़ों की कटाई करने के बाद निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा.
क्रिटिकल केयर ब्लॉक की स्वीकृति शासन से मिल चुकी है. इसके निर्माण की तैयारी भी शुरू कर दी गई है. कैजुअल्टी के सामने पार्किंग स्थल पर पेड़ों के कटाई भी हो चुकी है. हम इसका निर्माण कैजुअल्टी के सामने ही करवा रहे हैं. ताकि गंभीर अवस्था में पहुंचने वाले मरीजों को फौरन इलाज मिल सके. औद्योगिक जिला में कई बार मरीज बेहद गंभीर अवस्था में यहां पहुंचते हैं. अब उन्हें हर तरह की सुविधा मिलेगी. क्रिटिकल केयर ब्लॉक आधुनिक सुविधाओं से पूरी तरह से लैस होगा : गोपाल सिंह कंवर, मेडिकल सुपरिंटेंडेंट, कोरबा मेडिकल कॉलेज अस्पताल
आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा अस्पताल : क्रिटिकल केयर ब्लॉक निर्माण के लिए केंद्र सरकार की ओर से 60 प्रतिशत और राज्य सरकार की ओर से 40 प्रतिशत की राशि वहन की जाएगी. प्लस फोर लेवल के भवन में एडवांस उपकरणों के साथ, ओटी, क्रिटिकल केयर यूनिट में आईसीयू, बर्न वार्ड, लेबर रूम समेत अन्य सुविधा होगी. इसके लिए एडवांस उपकरण भी खरीदे जाएंगे. डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ को क्रिटिकल केयर की टेनिंग भी दी जाएगी. अस्पताल परिसर में 12 करोड़ की लागत से जी-4 लेवल में क्रिटिकल केयर ब्लॉक (अस्पताल) का संचालन होगा.
मेडिकल कॉलेज के सिस्टम में बदलाव : अस्पताल परिसर के क्रिटिकल केयर ब्लॉक में एक्सीडेंट, इंडस्ट्रियल एक्सीडेंट व आगजनी की घटना में गंभीर रूप से घायल मरीजों को मेडिकल कॉलेज पहुंचने के सिस्टम में बदलाव नजर आएगा. ऐसे मरीजों के लिए कैजुअल्टी के सामने पुराने गार्डन व पार्किंग एरिया में पार्किंग व ऊपर 4 तल में क्रिटिकल केयर ब्लॉक (अस्पताल) का संचालन होगा.