अंबिकापुर: अंबिकापुर निकाय चुनाव में मेयर का चुनाव दिलचस्प हो चुका है. यहां अजब गजब प्रचार का रंग भी देखने को मिल रहा है. कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी अजय तिर्की यहां पर वार्डों में घूम घूम कर प्रचार कर रहे हैं. पेशे से वह डॉक्टर हैं और प्रचार के दौरान कोई मरीज मिल जाता है तो वह उन्हें डॉक्टरी सलाह देते हैं. पहले वह अंबिकापुर जिला अस्पताल में सिविल सर्जन के पद पर काम करते थे. उसके बाद उन्होंने नौकरी छोड़कर राजनीति की ओर कदम बढ़ाया. अभी वह अंबिकापुर के मेयर हैं और इस बार निकाय चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने उन्हें दोबारा मेयर पद का प्रत्याशी बनाया है.
कई वार्डों में अजय तिर्की कर रहे प्रचार: अंबिकापुर के कई वार्डों में अजय तिर्की प्रचार कर रहे हैं.शनिवार को अजय तिर्की ने अंबिकापुर नगर निगम के वार्ड नंबर 23 में प्रचार किया. प्रचार के दौरान वह लोगों से मिल रहे थे. इस दौरान महेंद्र सोनी नाम के एक मरीज उनके पास आए. उन्होंने अपनी तकलीफ बताई. जिसके बाद अजय तिर्की ने उन्हें डॉक्टरी एडवाइस दी.
अजय तिर्की का सियासी प्रोफाइल जानिए: अजय तिर्की पेशे से डॉक्टर हैं. वे अंबिकापुर जिला अस्पताल में सिविल सर्जन थे. अजय तिर्की ने साल 2015 में पहला चुनाव लड़ा था. उनके खिलाफ मंजूषा भगत मैदान में थी. अजय तिर्की ने इस चुनाव में मंजूषा भगत को बड़े अंतर से हराया. उसके बाद साल 2019 में अप्रत्यक्ष विधि से मेयर चुनाव हुआ. इसमें भी अजय तिर्की ने जीत दर्ज की. अब इस बार डायरेक्ट मेथड से मेयर पद का चुनाव हो रहा है. इस बार साल 2015 की तरह ही अजय तिर्की का मुकाबला मंजूषा भगत से है.