ETV Bharat / state

अंबिकापुर मेयर चुनाव में अजब प्रचार का रंग, जानिए कांग्रेस प्रत्याशी अजय तिर्की कैसे कर रहे कैंपेन ? - AMBIKAPUR CIVIC ELECTIONS

अंबिकापुर निकाय चुनाव से प्रचार की अजब गजब तस्वीर सामने आई है. जानिए पूरी खबर क्या है ?

AMBIKAPUR CIVIC ELECTIONS
अजय तिर्की के प्रचार का जुदा अंदाज (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 9, 2025, 11:02 PM IST

अंबिकापुर: अंबिकापुर निकाय चुनाव में मेयर का चुनाव दिलचस्प हो चुका है. यहां अजब गजब प्रचार का रंग भी देखने को मिल रहा है. कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी अजय तिर्की यहां पर वार्डों में घूम घूम कर प्रचार कर रहे हैं. पेशे से वह डॉक्टर हैं और प्रचार के दौरान कोई मरीज मिल जाता है तो वह उन्हें डॉक्टरी सलाह देते हैं. पहले वह अंबिकापुर जिला अस्पताल में सिविल सर्जन के पद पर काम करते थे. उसके बाद उन्होंने नौकरी छोड़कर राजनीति की ओर कदम बढ़ाया. अभी वह अंबिकापुर के मेयर हैं और इस बार निकाय चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने उन्हें दोबारा मेयर पद का प्रत्याशी बनाया है.

कई वार्डों में अजय तिर्की कर रहे प्रचार: अंबिकापुर के कई वार्डों में अजय तिर्की प्रचार कर रहे हैं.शनिवार को अजय तिर्की ने अंबिकापुर नगर निगम के वार्ड नंबर 23 में प्रचार किया. प्रचार के दौरान वह लोगों से मिल रहे थे. इस दौरान महेंद्र सोनी नाम के एक मरीज उनके पास आए. उन्होंने अपनी तकलीफ बताई. जिसके बाद अजय तिर्की ने उन्हें डॉक्टरी एडवाइस दी.

अजय तिर्की का सियासी प्रोफाइल जानिए: अजय तिर्की पेशे से डॉक्टर हैं. वे अंबिकापुर जिला अस्पताल में सिविल सर्जन थे. अजय तिर्की ने साल 2015 में पहला चुनाव लड़ा था. उनके खिलाफ मंजूषा भगत मैदान में थी. अजय तिर्की ने इस चुनाव में मंजूषा भगत को बड़े अंतर से हराया. उसके बाद साल 2019 में अप्रत्यक्ष विधि से मेयर चुनाव हुआ. इसमें भी अजय तिर्की ने जीत दर्ज की. अब इस बार डायरेक्ट मेथड से मेयर पद का चुनाव हो रहा है. इस बार साल 2015 की तरह ही अजय तिर्की का मुकाबला मंजूषा भगत से है.

कोंडागांव निकाय चुनाव : बीजेपी और कांग्रेस ने जारी किया घोषणा पत्र, लेकिन वार्डों में निर्दलीय बिगाड़ सकते हैं खेल

नक्सली क्षेत्र में बीजेपी समर्थित पांच सरपंच निर्विरोध जीते, दंतेवाड़ा नगर पालिका में कांटे की टक्कर

दिल्ली चुनाव में बीजेपी की जीत पर छत्तीसगढ़ में जश्न, डिप्टी सीएम बोले शराब घोटालेबाजों को मिला जवाब

अंबिकापुर: अंबिकापुर निकाय चुनाव में मेयर का चुनाव दिलचस्प हो चुका है. यहां अजब गजब प्रचार का रंग भी देखने को मिल रहा है. कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी अजय तिर्की यहां पर वार्डों में घूम घूम कर प्रचार कर रहे हैं. पेशे से वह डॉक्टर हैं और प्रचार के दौरान कोई मरीज मिल जाता है तो वह उन्हें डॉक्टरी सलाह देते हैं. पहले वह अंबिकापुर जिला अस्पताल में सिविल सर्जन के पद पर काम करते थे. उसके बाद उन्होंने नौकरी छोड़कर राजनीति की ओर कदम बढ़ाया. अभी वह अंबिकापुर के मेयर हैं और इस बार निकाय चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने उन्हें दोबारा मेयर पद का प्रत्याशी बनाया है.

कई वार्डों में अजय तिर्की कर रहे प्रचार: अंबिकापुर के कई वार्डों में अजय तिर्की प्रचार कर रहे हैं.शनिवार को अजय तिर्की ने अंबिकापुर नगर निगम के वार्ड नंबर 23 में प्रचार किया. प्रचार के दौरान वह लोगों से मिल रहे थे. इस दौरान महेंद्र सोनी नाम के एक मरीज उनके पास आए. उन्होंने अपनी तकलीफ बताई. जिसके बाद अजय तिर्की ने उन्हें डॉक्टरी एडवाइस दी.

अजय तिर्की का सियासी प्रोफाइल जानिए: अजय तिर्की पेशे से डॉक्टर हैं. वे अंबिकापुर जिला अस्पताल में सिविल सर्जन थे. अजय तिर्की ने साल 2015 में पहला चुनाव लड़ा था. उनके खिलाफ मंजूषा भगत मैदान में थी. अजय तिर्की ने इस चुनाव में मंजूषा भगत को बड़े अंतर से हराया. उसके बाद साल 2019 में अप्रत्यक्ष विधि से मेयर चुनाव हुआ. इसमें भी अजय तिर्की ने जीत दर्ज की. अब इस बार डायरेक्ट मेथड से मेयर पद का चुनाव हो रहा है. इस बार साल 2015 की तरह ही अजय तिर्की का मुकाबला मंजूषा भगत से है.

कोंडागांव निकाय चुनाव : बीजेपी और कांग्रेस ने जारी किया घोषणा पत्र, लेकिन वार्डों में निर्दलीय बिगाड़ सकते हैं खेल

नक्सली क्षेत्र में बीजेपी समर्थित पांच सरपंच निर्विरोध जीते, दंतेवाड़ा नगर पालिका में कांटे की टक्कर

दिल्ली चुनाव में बीजेपी की जीत पर छत्तीसगढ़ में जश्न, डिप्टी सीएम बोले शराब घोटालेबाजों को मिला जवाब

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.