स्थानीयों ने की कम जलापूर्ति की शिकायत (ETV Bharat Alwar) अलवर.जिले में पानी की समस्या इतनी बढ़ चुकी है कि विभाग के अधिकारी भी आश्वासन देने से बच रहे हैं. लोगों ने कहा कि अब जलदाय विभाग के अधिकारी फोन तक उठाने से बच रहे हैं. शुक्रवार को भी जलदाय विभाग के कार्यालय में शहर के सूर्य नगर डी ब्लॉक व वार्ड 48 के लोग पहुंचे.
शहर के वार्ड नंबर 48 के मनोहर सैनी ने कहा कि 2 महीने से पानी की समस्या है. पहले हमारे क्षेत्र में थोड़ा बहुत पानी आता था, लेकिन अब वह भी बंद हो गया है. हमारी इसी समस्या को अवगत कराने के बाद हमें यह बताया गया कि हमारी कॉलोनी में जो बोरिंग की गई थी, वह सूख गई. मौके पर जलदाय विभाग के अधिकारियों के साथ जाकर क्षेत्र की तीनों बोरिंग को चेक किया गया, तो सभी बोरिंग में पानी आ रहा था.
पढ़ें:CM भजनलाल आज लेंगे उच्च स्तरीय बैठक, प्रदेश में पानी, बिजली, हीट वेव की स्थिति की करेंगे समीक्षा - Review Meeting
विभाग के अधिकारियों ने मौका मुआयना करते हुए पाया कि क्षेत्र में कुछ जगह अवैध कनेक्शन भी पाए गए जिसके चलते 50 घरों में पानी की समस्या बनी हुई है. अवैध कनेक्शन को हटाने के लिए भी समय दिया गया था, लेकिन विभाग के अधिकारियों ने इस पर भी कोई कार्रवाई नहीं की. विभाग के अधिकारियों ने अब फोन उठाना तक बंद कर दिया. पानी की समस्या के निवारण के लिए अब घरों में प्राइवेट टैंकरों के माध्यम से पानी डलवाया जा रहा है.
पढ़ें:जब ग्राउंडवाटर ने किया हल्कान तो जनता ने पेयजल के लिए खोज लिया रास्ता, अब जिंदगी में आने लगा बदलाव - Water Crisis In Rajasthan
जलदाय विभाग की टंकी पर चढ़कर दिया धरना: सूर्य नगर डी ब्लॉक की महिला रेखा ने बताया कि पानी की समस्या से त्रस्त महिलाएं जलदाय विभाग के अधिकारियों से मिलने से पहले विभाग में बनी टंकी पर पहुंची और धरना दिया. इसके बाद समस्या से अवगत कराने के लिए अधिकारियों के पास पहुंचे. महिलाओं ने बताया कि महिलाओं के पहुंचने पर अधिकारी ऑफिस में नहीं मिले.
रेखा ने बताया कि मध्यम वर्ग के लोग 500 रुपए का टैंकर भी ज्यादा समय तक नहीं मंगवा सकते. जलदाय विभाग के अधिकारियों से निवेदन है कि जल्द से जल्द पानी की समस्या का निवारण किया जाए. जलदाय विभाग में एकत्रित लोगों ने कहा कि अधिकारी पानी की बात करने से अब बच रहे हैं. वहीं पानी की कमी के चलते जनता त्रस्त हो रही है. इस शहर में जनता की आवाज को सुनने वाला अब कोई नहीं है.
पढ़ें:मुख्यमंत्री भजनलाल पहुंचे पंप हाउस, कहा- पेयजल की सहज उपलब्धता सरकार की प्राथमिकता - Water Crisis In Rajasthan
जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता ललित करोल ने कहा कि शहर में पेयजल सुचारु व्यवस्था बनाए रखने के लिए टैंकरों के माध्यम से पानी की सप्लाई की जा रही है. रोजाना अलवर शहर में 300 टैंकर के माध्यम से पानी की सप्लाई की जा रही है. पिछले दो दिनों में किसी कमी के चलते ठेकेदार के माध्यम से टैंकर की सप्लाई पूरी नहीं हो पाई.