कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में आए दिन महिलाएं और नाबालिग बच्चियों दुष्कर्म और छेड़खानी का शिकार हो रही हैं. प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराधों का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. महिलाओं से दुष्कर्म के मामलों से देवभूमि भी शर्मसार हो रही है. ताजा मामला कुल्लू जिले से है. उपमंडल आनी में खेत में काम कर रही एक महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पीड़िता का करवाया मेडिकल
एसपी कुल्लू डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने बताया कि कुल्लू के आनी में एक महिला के साथ दुष्कर्म हुआ है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को अब अदालत में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. वहीं, पीड़ित महिला का भी मेडिकल करवाया गया है. आनी पुलिस ने आरोपी पर भारतीय न्याय संहिता के तहत केस दर्ज कर मामला दर्ज कर लिया है.
खेतों में काम करते हुए किया दुष्कर्म
शिकायत में पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वो अपने खेत में काम कर रही थी कि तभी आरोपी वहां आ पहुंचा और उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया. घटना के बाद आरोपी ने पीड़िता को लगातार परेशान किया और उसे धमकाया भी. आनी पुलिस ने बताया कि आरोपी कुल्लू के आनी का ही रहने वाला है.