पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया जिले के जानकीनगर थाना क्षेत्र स्थित इटली गांव 11 हजार हाई टेंशन तार की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई. मृतका की पहचान रेखा देवी के रूप में हुई है. ग्रामीणों की सूचना पर स्थानीय थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज पूर्णिया भेजा गया.
कैसे हुआ हादसाः ग्रामीणों ने बताया कि रेखा देवी पशु के चारा के लिए खेत में घास काटने गयी थी. बिजली के लटकती तार पर उसकी नजर नहीं पड़ी, और वह उसकी चपेट में आ गई. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. ग्रामीणों ने घटना की जानकारी स्थानीय थाने के साथ-साथ बिजली विभाग को भी दी. मगर बिजली विभाग का कोई भी कर्मी घटना स्थल पर नहीं पहुंचा. ग्रामीणों का कहना है कि अगर बिजली विभाग ध्यान नहीं देता है तो भविष्य में बड़ी घटना घट सकती है.
बड़े हादसे की आशंकाः घटना की जानकारी देते हुए मृतका के परिजन ने बताया कि गांव से गुजरने वाले 11 हजार हाई टेंशन तार का पोल पिछले 6 महीने से जमीन से दो से ढाई फीट के ऊपर से लटक रहा है. इस बात की जानकारी ग्रामीणों के द्वारा बिजली विभाग को दी गई थी, मगर किसी तरह की कार्रवाई बिजली विभाग के द्वारा नहीं की गई. चार पोल की स्थिति इस तरह की बनी हुई है और उससे करंट दौड़ रहा है.