मुजफ्फरपुर:बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के साइबर थाना में तैनात 2020 बैच की प्रशिक्षु दारोगाने निजी आवास में अपनी जान दे दी है. वह पटना के श्रीकृष्णानगर की रहने वाली थी. ट्रेनिंग के बाद बीते 21 जून को उसकी साइबर थाना में पोस्टिंग हुई थी. घटना गुरुवार की है. इस घटना के बाद से पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मचा है.
साइबर थाना की ट्रेनी महिला एसआई ने की खुदकुशी :महिला दारोगा ने आखिर ऐसा कदम क्यों उठाया इसके बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं है. दारोगा ने जिले के लक्ष्मी नारायण नगर में अपने किराए के आवास में सुबह सात बजे आत्महत्या कर ली. जानकारी के बाद उनके पुरुष मित्र ने जेल में तैनात सिपाही रोहित सिंह को कॉल करके सूचना दी. साथ ही पटना में रह रहे प्रशिक्षु दारोगा के परिवार वालों को इसकी सूचना दी.
प्रशिक्षु महिला दारोगा ने क्यों की खुदकुशी? :सूचना के बाद मिठनपुरा थाने की पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची. इसके बाद उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सिटी एसपी अवधेश सरोज दीक्षित भी अस्पताल पहुंचे. उन्होंने घटना के संबंध में साइबर थाने की टीम और मृतका के परिजनों से घटना के संबंध में जानकारी ली. पुलिस ने मृतका के पिता राजनंदन प्रसाद का बयान दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.
"अभी हाल में एक प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर की साइबर थाने में पोस्टिंग हुई थी. उन्होंने आत्महत्या कर ली है. मामले की छानबीन की जा रही है. हत्या की वजह स्पष्ट नहीं है. मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. परिवारवालों को भी किसी पर शक नहीं है."- अवधेश दीक्षित, सिटी एसपी