उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महिला ने प्रेमी की मां को चाकुओं से गोद कर मार डाला, बेटे से अफेयर का करती थी विरोध, पुलिस के सामने कबूला जुर्म - MEERUT MURDER

MEERUT MURDER : दूसरों के घरों में काम करती है आरोपी महिला. तीन दिन पहले ही खरीदा था चाकू.

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की.
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 30, 2024, 7:08 AM IST

मेरठ :नाजायज संबंध में बाधक बनने पर एक महिला ने प्रेमी की मां को चाकुओं से गोद कर मार डाला. घटना शुक्रवार रात की है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की. पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी महिला ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है. महिला घरों में चौका-बर्तन का काम करती थी. वहीं आरोपी महिला भी नौकरानी है. वह भी यहीं काम करती है.

पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है. (Video Credit; ETV Bharat)

मेरठ के मंगलपांडे नगर में रहने वाली महिला सोनी (30) नौकरानी है. यहीं पर दीपाली (38) भी रहती थी. वह भी दूसरों के घरों में चौका-बर्तन करती थी. दीपाली के बेटे का अफेयर सोनी से चल रहा था. मां इसका विरोध करती थी. कई बार इसे लेकर कहासुनी हो चुकी थी.

सोनी को यह विरोध खलने लगा था. तीन दिन पहले उसने चाकू खरीदा था. एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि दीपाली और सोनी में पहले भी कई बार विवाद हो चुका है. शुक्रवार रात एकता पार्क के पास रोड पर दोनों के बीच पहले कहासुनी हुई. इसके बाद सोनी ने चाकू निकाल कर दीपाली पर हमला कर दिया. मौके पर ही महिला की मौत हो गई.

घटना के बाद इलाके की कई युवतियां और महिलाओं थाना सिविल लाइंस पहुंच गईं. एसपी सिटी ने बताया कि हत्यारोपी सोनी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच पुलिस कर रही है. दोनों महिलाएं पश्चिम बंगाल की रहने वाली हैं. पुलिस के मुताबिक हत्यारोपी सोनी की शादी हो चुकी है, लेकिन वह पति के साथ नहीं रहती है.

यह भी पढ़ें :बुलंदशहर में मासूम की पटककर हत्या; मां के पास सो रही थी 3 माह की बच्ची, महिला गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details