लखनऊ : पूर्व समाजवादी पार्टी नेता अभय सिंह को लेकर सोमवार को हाईकोर्ट फैसला सुनाएगा. गुरुवार को कोर्ट में सुनवाई के दौरान सभी आरोपियों की बहस पूरी नहीं हो सकी. इसकी वजह से कोर्ट ने सुनवाई के लिए सोमवार की तारीख दी है. सोमवार को सभी आरोपियों की बहस पूरी होने के बाद कोर्ट अपना फैसला सुना सकता है.
2010 में अभय सिंह के खिलाफ विकास सिंह ने महाराजगंज थाने में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कराया था. इस मामले की सुनवाई हाईकोर्ट में चल रही है. कोर्ट का फैसला जहां अपराधिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है तो वहीं दूसरी ओर यह फैसला विधायक अभय सिंह के राजनीतिक कैरियर की दिशा भी तय करेगा. यदि कोर्ट अभय सिंह को आरोपी बनाते हैं तो इसका असर उनकी विधायिकी पर भी पड़ेगा.
12 फरवरी को कोर्ट में सुनवाई के दौरान आरोपी पक्ष की बहस कोर्ट में पेश की गई थी. समय के अभाव के चलते आरोपी पक्ष की बहस की सुनवाई नहीं हो सकी. जिसके लिए कोर्ट ने गुरुवार का समय दिया था. आज कोर्ट में आरोपी पक्ष अपनी बहस पेश करेगा दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद कोर्ट इस मामले में फैसला ले सकता है.
बता दें कि वर्ष 2010 में विकास सिंह ने अभय सिंह व उनके साथियों के खिलाफ महाराजगंज थाने में हत्या के प्रयास की एफआईआर दर्ज कराई थी. इसके बाद यह मामला महाराजगंज के एमपी एमएलए कोर्ट में गया. कोर्ट ने सुनवाई पूरी होने के बाद अभय सिंह को बरी कर दिया. अभय सिंह के पक्ष में फैसला आने के बाद विकास सिंह ने महाराजगंज एमपी एमएलए कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दी. जहां पर दो जजों की पीठ ने अलग-अलग फैसला सुनाया. दो जजों की पीठ से अलग-अलग फैसला आने से मामला एक बार फिर न्यायिक पेंच में फंस गया. इसके बाद चीफ जस्टिस ने इस मामले को जस्टिस राजन राय की बेंच में भेज दिया. जहां पर इसकी सुनवाई चल रही है.
यह भी पढ़ें: सपा विधायक अभय सिंह की विधायकी पर फैसला आज; हाईकोर्ट की डबल बेंच ने सुनाए थे अलग-अलग फैसले