रायपुर: भाटागांव के इंटर स्टेट बस स्टैंड में महिला से दुष्कर्म किए जाने की शिकायत पुलिस को मिली है. पीड़िता की शिकायत पर टिकरापारा पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक ''पीड़िता के साथ दुष्कर्म करने वाला बस का ड्राइवर है.'' पुलिस की जांच में ये बात सामने आई है कि ''महिला तीन दिन पहले रायपुर आई थी''. पुलिस की शुरुआती जांच में ये बात भी सामने आई है कि पीड़ित महिला ने आरोपी ड्राइवर के साथ खाना भी खाया था. पुलिस के मुताबिक ''ड्राइवर ने महिला के खाने में नशे की दवा मिली दी थी''.
इंटर स्टेट बस स्टैंड में महिला से दुष्कर्म:पुलिस के मुताबिक घटना शुक्रवार देर रात 12 बजे की है. टिकरापारा पुलिस ने शिकायत दर्ज होने के बाद आरोपी बस ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया. बस ड्राइवर को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस उससे पूछताछ कर कर रही है. दुष्कर्म की घटना के बाद पुलिस ने एक संदिग्ध को भी हिरासत में लिया था. पकड़े गए शख्स से पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे छोड़ दिया है. टिकरापारा पुलिस आरोपी बस ड्राइवर से पूछताछ कर रही है.