पलामूः 33 वर्ष की चार बच्चों की मां और 25 वर्षीय युवक के बीच प्रेम कहानी की शुरुआत होती है. इस प्रेम कहानी की जानकारी महिला के पति को लग जाती है. फिर पति महिला को प्रताड़ित करने लगता है. अंत में महिला और उसके प्रेमी ने मिलकर खौफनाक साजिश रची. महिला ने अपने पति की तकिया से गला दबाया जबकि प्रेमी ने शख्स का गला चाकू से रेत डाला. पुलिस ने पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए हत्या की आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि उसका प्रेमी फरार है.
25 जुलाई को पलामू के पांकी थाना क्षेत्र में ठेला कारोबारी अजय राम की गला रेत कर हत्या कर दी गई थी. अजय राम का शव उसके घर में ही पाया था. अजय राम की पत्नी ने पुलिस को बताया था कि अजय राम की हत्या उसके भाइयों ने संपति विवाद में किया है. पुलिस ने पूरे मामले में एफआईआर दर्ज किया था और अनुसंधान शुरू किया. अनुसंधान में पाया गया कि अजय राम की हत्या उसकी पत्नी और उसके प्रेमी रंजीत कुमार ने मिलकर की है.
प्यार में रोड़ा बन रहा था पति
महिला और रंजीत की प्रेम कहानी की जानकारी अजय राम को हो गई थी. जिसके बाद वह अपनी पत्नी को लगातार प्रताड़ित करता था. महिला और रंजीत ने एक साथ भाग जाने की योजना तैयार की. इसी बीच महिला को जानकारी मिली कि उसका पति जमीन को बेचने वाला है. फिर रंजीत और उसकी प्रेमिका ने अपनी योजना में बदलाव किया और जमीन बिकने का इंतजार करने लगे. दोनों ने जमीन के रकम को लेकर भागने की योजना बनाई थी. इस योजना की जानकारी अजय राम को हो गई थी जिसके बाद उसने जमीन बेचने से मना कर दिया.
खौफनाक तरीके से उतारा गया मौत के घाट
जमीन नहीं बिकने के बाद महिला और रंजीत ने मिलकर अजय राम की हत्या की योजना तैयार की. घटना के दिन रंजीत अजय राम के घर में गया और चाकु से उस पर वार किया. इस दौरान अजय राम ने खुद को बचाने के लिए रंजीत के हाथ की उंगली को अपने मुंह में दबा लिया था. इसी दौरान पत्नी ने अजय राम के चंगुल से रंजीत को बाहर निकाला और तकिया से उसका मुंह दबा दिया. बाद में रंजीत ने अजय राम का चाकू से गला रेत डाला. पांकी सर्कल में तैनात इंस्पेक्टर पूनम टोप्पो के नेतृत्व हत्याकांड का खुलासा हुआ है.