जयपुर. राजधानी के खोह नागोरियान थाना पुलिस ने महिला की हत्या की वारदात का पर्दाफाश कर दिया है. रविवार को खोह नागोरियान थाना पुलिस और डीएसटी ईस्ट की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए हत्या के मामले में एक विधि से संघर्षरत बालक को निरुद्ध किया है. शनिवार को लूट के इरादे से घर में घुसकर चाकू से ताबड़तोड़ वार करके महिला की हत्या की गई थी. आरोपी ने टीवी सीरियल क्राइम पेट्रोल देखकर हत्या की वारदात की योजना बनाई थी. वारदात के बाद आरोपी ने अपनी नानी को भी गंभीर घायल कर दिया था. वारदात के समय पहने हुए कपड़ों को जलाकर नष्ट कर दिया था. लेकिन पुलिस ने कड़ी से कड़ी जोड़कर आधुनिक तकनीक से वारदात का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की है.
डीसीपी ईस्ट कावेंद्र सिंह सागर के मुताबिक शनिवार को खोह नागोरियान थाना इलाके में दिनदहाड़े घर में घुसकर एक महिला की हत्या की वारदात हुई थी. वारदात को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एडिशनल डीसीपी ईस्ट आशाराम चौधरी और एसीपी मालवीय नगर आदित्य पूनिया के निर्देशन में कोह नागोरियान थाना अधिकारी सुरेश यादव के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया.
पढ़ें:घर में घुसकर व्यवसायी की पत्नी का गला रेतकर हत्या, शरीर पर कई जगह चाकू से किए वार - woman murdered by slitting throat
पुलिस की स्पेशल टीमों ने वारदात स्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरो के फुटेज खंगाले. वारदात के प्रत्येक पहलू पर आसूचना संकलन करते हुए कड़ी से कड़ी जोड़कर वारदात का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने हत्या के मामले में एक विधि से संघर्षरत बालक को निरुद्ध किया है. महिला की हत्या करने वाला बालक मृतक महिला मंजू देवी के किराएदार श्रीकांत का भांजा है, जो अपनी नानी और मामा मामी से मिलने आता रहता था.
पढ़ें:महिला की हत्या से फैली सनसनी, खाली प्लॉट में मिला लहूलुहान शव... शरीर पर चोट के निशान - murder of woman in Kota
शनिवार दोपहर को महिला मंजू देवी अपने घर पर अकेली थी. उस समय विधि से संघर्षरत बालक उसके घर में लूट के इरादे से घुस गया. चाकू से हमला करके महिला की निर्मम हत्या कर डाली. वारदात को अंजाम देकर मौके पर अलमारी से रखे नगदी को चोरी करने की कोशिश की. लेकिन अलमारी का लॉक नहीं टूटा, तो वह मौके से मृतक महिला का मोबाइल फोन, परफ्यूम और एक ट्रिमर मशीन चोरी करके भाग गया. वारदात के बाद जब विधि से संघर्षरत बालक की नानी ने पूछा, तो उसे गुमराह करते हुए नीचे वाली आंटी के घर में सांप मारने की कहानी बना ली. लेकिन उसकी नानी ने जब सख्ती से बालक को पूछी तो उसने जोरदार धक्का मार कर उसे भी गंभीर रूप से चोटिल कर दिया और मौके से फरार हो गया.
पढ़ें:गला दबाकर महिला की हत्या, कमरे में पड़ा मिला शव - murder of woman
खोह नागोरियान थाना पुलिस के साथ डीएसटी ईस्ट की टीम ने आरोपी के भाग निकलने वाले हर संभावित रास्तों पर सघन तलाशी करते हुए वारदात के कुछ ही घंटे बाद आरोपी को निरुद्ध करके वारदात का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की है. विधि से संघर्षरत बालक की निशानदेही से वारदात के उपयोग में लिया गया चाकू, मृतक महिला का मोबाइल फोन और ट्रिमर मशीन को जब्त किया गया है. इसके साथ ही अपनी पहचान छुपाने के उद्देश्य से जलाए गए कपड़े भी बरामद किए गए हैं. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ करके मामले की जांच पड़ताल कर रही है.