राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan: 'मम्मी उसे भाई मानती थी, उसने टुकड़े-टुकड़े कर दिए', आधा दर्जन से अधिक लोगों से पुलिस पूछताछ जारी

जोधपुर में महिला की हत्या मामले में पुलिस ने 6-7 को हिरासत में लिया है. शव के टुकड़े कर गड्ढे में छिपाया गया था.

Woman Murder Case in Jodhpur
जोधपुर में महिला की हत्या (ETV Bharat Jodhpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 4 hours ago

जोधपुर:सरदारपुरा निवासी अनीता चौधरी की हत्या के मामले में पुलिस ने 6-7 लोगों को डिटेन किया है. जिनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस को भी शक है कि एक व्यक्ति इस हत्याकांड को अंजाम नहीं दे सकता. फिलहाल पुलिस यह नहीं बताया है कि किन लोगों को पकड़ा है. एडीसीपी निशांत भारद्वाज का कहना है कि कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है. जल्द मुख्य आरोपी को भी पकड़ा जाएगा.

मृतका के बेटे ने लगाए ये आरोप (ETV Bharat Jodhpur)

इधर मृतका के परिजनों के हवाले यह बात भी सामने आई है कि मुख्य आरोपी गुलाम मोहम्मद उर्फ गुलामुद्दीन को अनीता अपना भाई मानती थी. उसने बहला फुसला कर बुलाकर टुकड़े-टुकड़े कर दिए. अनीता के पुत्र राहुल ने बताया कि मम्मी हमेशा अपनी गाड़ी से जाती थी, लेकिन 27 अक्टूबर को उन्होंने अपनी गाड़ी की चाबी पड़ोसी दुकानदार को दी और खुद ऑटो से गुलाम के बुलाने पर गंगाना गई थी. पुलिस सूत्रों के अनुसार हत्या की वजह आपसी लेनदेन हो सकता है.

पढ़ें:लापता महिला का 6 टुकड़ों में मिला शव, परिचित ने ही हत्या करके घर में दफनाया

शव को टुकड़ों में काट कर सीमेंट के कट्टों में भरकर गड्ढा: पुलिस सूत्रों का कहना है कि पड़ताल में यह भी सामने आया है कि अनीता 27 अक्टूबर की दोपहर में गंगाना में गुलाम के घर पहुंची थी. संभवत उसने उसी रात को अनीता की हत्या कर दी थी. शव को छुपाने के लिए उसने पहले से ही 10 फीट का गड्ढा खोद रखा था. पुलिस को अंदेशा है कि हत्या के बाद शव के टुकड़े करने और बोरी में भरकर गड्ढे में डालने के लिए गुलाम के साथ कोई न कोई सहयोगी जरूर रहा होगा. उसकी पत्नी इस साजिश में शामिल थी, जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

पढ़ें:Youth killed Girlfriend: दिल्ली जैसी हैवानियत नागौर में, प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या की फिर शव के टुकड़े कर ठिकाने लगाए

रातभर पुलिस ने की छापामारी: बुधवार शाम को पुलिस अनीता को तलाशते हुए गंगाना पहुंची थी. गुलाम की पत्नी से कड़ाई से पूछताछ से शव को गाड़ने की जगह का पता चला. इसके बाद शव के टुकड़े निकालकर एम्स भेजे. इसके बाद कमिश्नर राजेंद्र सिंह के निर्देश पर टीमें बनाई गई. गुलाम मोहम्मद के ठिकानों पर छापामारी की है. उसकी कॉल सीडीआर के आधार पर कई लोगों से पूछताछ शुरू की गई. कुछ लोगों को उठाकर थाने लाया गया, जिनसे पूछताछ जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details