राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गला घोंटकर की पति की हत्या, शव के पास पूरी रात बैठी रही महिला, पुलिस को बताया सुसाइड - महिला ने की पति की हत्या

चूरू में पति की गला घोंटकर हत्या कर पत्नी रात भर शव के पास बैठी रही. सुबह पुलिस मौके पर पहुंची तो खुदकुशी की झूठी कहानी सुनाई. पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है.

गला घोंटकर की पति की हत्या
गला घोंटकर की पति की हत्या

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 6, 2024, 7:18 PM IST

गला घोंटकर की पति की हत्या कर शव के पास पूरी रात बैठी रही महिला.

चूरू.सदर थाना क्षेत्र में युवक की संदिग्ध मौत का खुलासा करते हुए पुलिस ने मृतक की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पत्नी ने पति की हत्या कर खुदकुशी की झूठी कहानी सुनाई थी. पुलिस ने घटना के 48 घंटे में ही वारदात का खुलासा किया है.

महिला ने कबूला सच : थानाधिकारी करतार सिंह ने बताया कि 4 फरवरी को पुलिस को शहर की ओम कॉलोनी में भादरा निवासी 26 वर्षीय मोहनलाल का उसके किराए के मकान में शव मिला था. मृतक की पत्नी ने पुलिस को खुदकुशी की कहानी सुनाई थी, लेकिन मृतक के परिजनों ने बहू पर हत्या का आरोप लगाते हुए सदर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था. पुलिस ने बताया कि पूरी वारदात में पुलिस को मृतक की पत्नी की भूमिका संदिग्ध लगी. थानाधिकारी ने बताया कि मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद महिला को दस्तयाब कर जब कड़ाई से पूछा गया तो उसने मोहनलाल की गला घोंटकर हत्या करना कबूल किया.

पढ़ें. चूरू में युवक की संदिग्ध मौत, परिजनों ने बहु पर लगाया हत्या का आरोप

पुलिस ने बताया कि भादरा निवासी मोहनलाल और पंडरेउ टिब्बा निवासी महिला ने साल 2019 में लव मैरिज की थी. पिछले करीब 8 महीने से दोनों ओम कॉलोनी में किराए के मकान में रह रहे थे. दोनों में पिछले कुछ दिनों से अनबन चल रही थी. इसी के चलते महिला ने अपने पति मोहनलाल की हत्या कर दी. सदर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वारदात के महज 48 घंटे बाद ही पूरी वारदात का खुलासा करते हुए आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया.

शव के साथ रही पूरी रात :थानाधिकारी करतार सिंह ने बताया कि हत्या की रात मोहनलाल घर पर ही था. उसकी पत्नी मजदूरी करके बाहर से आई तो मोहनलाल शराब के नशे में था. दंपती के बीच अनबन हुई और दोनों बिना खाना खाए सो गए, जिसके बाद रात को महिला ने चारपाई पर सो रहे मोहनलाल का रस्सी से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद पूरी रात वह शव के पास ही बैठी रही. पुलिस ने बताया कि जब मौके पर पहुंचे तो महिला ने खुदकुशी की कहानी रची थी. फिलहाल आरोपी महिला से पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details