बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सहरसा में महिला की गला रेतकर हत्या, मायके से जा रही थी ससुराल - Murder In Saharsa - MURDER IN SAHARSA

Woman Murdered In Saharsa: सहरसा में अज्ञात बदमाशों ने महिला की गला रेतकर हत्या कर दी. घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा है. महिला अपने मायके से ससुराल जा रही थी, उस वक्त घटना को अंजाम दिया गया. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Murder In Saharsa
सहरसा में महिला की हत्या (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 3, 2024, 7:58 AM IST

Updated : Jun 3, 2024, 8:14 AM IST

सहरसा: बिहार के सहरसा से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां बीते देर रात शनिवार को अज्ञात बदमाशों ने एक महिला की गला रेतकर हत्या कर दी है. घटना जिले के सौरबाजार पतरघट सीमा के पास गोबरगढा नदी किनारे के पास की बताई जा रही है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया.

धारदार हथियार से महिला की हत्या: जानकारी के अनुसार मृतक महिला का नाम नेपुर है, जिसकी उम्र तकरीबन 25 वर्ष है. महिला का मायके भद्दी गांव है और ससुराल सौरबाजार थाना अंतर्गत बखरी समदा बताया जा रहा है. महिला अपने मायके से ससुराल जा रही थी उसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने रास्ते में ही घेरकर किसी धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर नदी किनारे शव फेंक दिया.

नदी किनारे मिली लाश: इस घटना को लेकर एसपी कार्यालय से जानकारी दी गई. जिसमें बताया गया कि "बीते देर रात 11.30 बजे सौरबाजार पतरघट सीमा पर नदी के धार के पास एक महिला की हत्या की सूचना मिली है. इसी सूचना के आधार पर पतरघट पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा." इस हत्या मामले के उद्भेदन को लेकर सहरसा एसपी हिमांशु कुमार के निर्देश पर एसडीपीओ आलोक कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गई. जिस टीम में पुलिस निरीक्षक, सौरबाजार थानाध्य्क्ष, पतरघट थानाध्य्क्ष और कई पुलिस कर्मी को शामिल किया गया.

"तकनीकी अनुसंधान के लिए एफएसएल की टीम से मदद ली जा रही है. प्रथम दृष्टया ये हत्या धारदार हथियार से गाला रेतकर किया गया है. अभी अगल बगल के लोगों से भी पूछताछ कर रही है."- मनीष कुमार, पुलिस

पढ़ें-सहरसा में युवक की गोली मारकर हत्या, रात को हुआ विवाद अगले दिन मार दी गोली

Last Updated : Jun 3, 2024, 8:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details