भोजपुर: बिहार के आरा में बुधवार को कार्यकर्ता दर्शन और नारी शक्ति संवाद कार्यक्रम के तहत पूर्व उपमुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पहुंचे, जहां तेजस्वी यादव ने स्थानीय परिसदन में प्रेस वार्ता को संबोधित किया. इस दौरान तेजस्वी यादव बिहार की मौजूदा एनडीए सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ जमकर हमला बोला. साथ ही शराबबंदी कानून को लेकर बड़ा बयान दिया है.
शराब से मौतों पर तेजस्वी यादव का बयान: बेतिया में हुई शराब से मौत और बिहार में लागू पूर्ण शराबबंदी पर तेजस्वी यादव ने कहा कि जब भी जहरीली शराब से मौत होती है तो प्रशासन मौत के आंकड़ों को छुपाने में लगी रहती है. कार्रवाई के नाम पर सिर्फ लीपापोती होती है. जब पत्रकारों ने तेजस्वी यादव से उनकी सरकार आने पर शराब को शुरू करने का सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि इस पर समीक्षा होगी और आगे जो निर्णय होगा उसे बताया जाएगा.
जनता से किए कई वादे: तेजस्वी यादव ने अपनी सरकार आने पर माई बहन योजना,स्मार्ट मीटर से निजात सहित जो जनता से वायदा किया हैं उसे शत प्रतिशत लागू करने की भी बात कही है.वहीं तेजस्वी यादव ने बिहार में बढ़ते आपराधिक गतिविधि पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा बिहार में आपराधिक घटनाएं बढ़ गई हैं.
"लॉ एंड ऑर्डर का क्रिमिनल डिसऑर्डर हो गया है. चारों तरफ आपराधिक घटनाएं हो रही हैं और सरकार चुप्पी साधकर बैठी हुई है. प्रगति यात्रा में दुर्गति हो रही है,ये दिखाई दे रहा है.नीतीश कुमार अपनी दुर्गति में प्रगति ढूंढ रहे हैं और इसी को लेकर वो बिहार में अपनी यात्रा कर रहे हैं."- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष
'मुख्यमंत्री की यात्रा महज आई वॉश': तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि यात्रा के दौरान जो मुख्यमंत्री को अधिकारी सुनहरा-सुनहरा दिखा रहे है,उसे ही मुख्यमंत्री देखते हैं. मुख्यमंत्री आई वॉश करने के लिए यात्रा पर हैं. पिछले बार भी मुख्यमंत्री यात्रा पर निकले थे,उसमें भी कुछ नहीं था, ये सिर्फ आई वाश कर रहे हैं.
'थके हुए मुख्यमंत्री': जबकि तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बढ़ती उम्र को लेकर कहा कि सीएम अब थक चुके हैं और रिटायर अधिकारियों के सलाह पर सरकार चला रहे हैं. उनका अब कोई विजन नहीं रह गया कि बिहार को कैसे आगे ले जाएं.
पेपर लीक पर तेजस्वी का बयान: वही तेजस्वी ने मुख्यमंत्री के प्रगति यात्रा के दौरान महिलाओं को लेकर दिए गए बयान पर कहा कि मुख्यमंत्री लगातार जो कई बार महिलाओं को लेकर शर्मसार कर देने वाला बयान दे देते हैं, उससे बिहार का और हम लोगों का चेहरा देश के सामने झुक जाता है. इधर तेजस्वी यादव ने बिहार में हो रहे पेपर लीक और बीएससी अभ्यर्थियों द्वारा की जा रही मांग को लेकर भी प्रतिक्रिया दी और कहा की एनडीए की जब भी सरकार बनती है, तब मैट्रिक हो या बीपीएससी की परीक्षा बिना लीक हुए नहीं होता है.
प्रशांत किशोर को लेकर क्या बोले तेजस्वी: तेजस्वी यादव से प्रशांत किशोर के द्वारा सत्याग्रह आश्रम और बिहार में दूसरे विकल्प के रूप में प्रशांत किशोर के देखने की बात पूछी गई तो तेजस्वी यादव ने इस पर टिप्पणी करने से मना किया और कहा कि लोकतंत्र में सबका अधिकार है. सभी लोग अपने आप को स्थापित करने के प्रयास में लगे रहते हैं.
बेतिया में 5 की संदिग्ध मौत: बेतिया में 19 जनवरी को कथित जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत का मामला प्रकाश में आया था. घटना लौरिया थाना क्षेत्र की है, जहां गांव में घटना के बाद से मातमी सन्नाटा पसरा है. मामले की प्रशासनिक जांच हो रही है, वहीं विपक्ष हमलावर है.
बिहार में पूर्ण शराबबंदी: बिहार में 2016 से पूर्ण शराबबंदी लागू है. महिलाओं की मांग पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 5 अप्रैल 2016 से पूर्ण शराबबंदी प्रदेश में लागू की थी. इसको लेकर कई बार विपक्ष के साथ ही सत्ता पक्ष भी सवाल उठा चुका है. वहीं शराबबंदी कानून को नीतीश कुमार किसी भी कीमत पर वापस लेने को तैयार नही हैं. इस कानून के तहत शराब पीना पिलाना या बेचना अपराधी है और इसके लिए कठोर दंड का प्रावधान है.
ये भी पढ़ें
बिहार में कथित जहरीली शराब से 5 लोगों की संदिग्ध मौत, कैंप करने पहुंचा स्वास्थ्य विभाग