बक्सर: 'सैतेली थी..अपनी रहती तो शायद आज बच्ची जिंदा होती.' बिहार बक्सर में बच्ची की हत्या के बाद लोग इसी बात की चर्चा कर रहे हैं. बच्ची की हत्या का आरोप उसकी सौतेली मां पर है. बच्ची की हत्या के बाद शव को जलाने का प्रयास किया गया. जब इसमें सफलता नहीं मिली तो उसे बक्सा में बंद कर दिया गया.
भोजपुर गांव की घटना: ममता को कलंकित करने वाली यह घटना जिले के डुमरांव अनुमण्डल अंतर्गत नया भोजपुर गांव की है. इस घटना की सूचना मिलते ही पूरे जिले में मातमी सन्नाटा पसरा गया है. हर कोई की जुबान पर बस एक ही चर्चा है. 'अपनों के साथ कोई ऐसा करता है क्या? सौतेली थी इसलिए बच्ची को मार दी.'
#SPBUXAR द्वारा नया भोजपुर थाना क्षेत्रान्तर्गत हुई हत्या की घटना पर तत्काल घटना स्थल का भ्रमण/निरीक्षण किया गया।@bihar_police #HaiTaiyarHum pic.twitter.com/m6E63s1GKz
— Buxar Police (@Buxarpolice) February 2, 2025
लापता थी बच्ची: पुलिस के मुताबिक नया भोजपुर ओपी के स्थानीय गांव निवासी पप्पू गोंड़ की 8 बर्षीय बेटी कुछ दिनों से लापता थी. हैरानी की बात है कि किसी ने इसकी शिकायत ना तो पुलिस से की थी और ना ही रिश्तेदारों को इस बात की जानकारी थी. शनिवार को मृतक की दादी ने जब किसी कारण घर का बक्सा खोली तो हैरान रह गयी.
बक्सा में रखा था शव: बच्ची का शव बोरे में लपेटे बक्सा में रखा था. शव आधा जला हुआ था. शव देखते ही दादी दहाड़ मारकर रोने लगी. शव से उठ रहे दुर्गन्ध और रोने की आवाज सुनकर पड़ोसी जब पहुंचे तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. किसी को अपने आंखों पर भरोसा ही नहीं हो रहा था कि एक मां अपने ही बच्ची का बर्बरतापूर्ण हत्या कर देगी.
क्या कहते हैं अधिकारी: घटना की जानकारी देते हुए नया भोजपुर ओपी के एसएचओ मनीष कुमार ने बताया कि नया भोजपुर गांव के रहने वाले पप्पू गोंड़ की 8 बर्षीय बेटी आंचल कुमारी की अधजला शव पुलिस ने उसके घर से ही बरामद की है. हत्या कर शव को जलाकर बोरा में रख साक्ष्य को छिपाने का प्रयास किया गया.
"इस हत्या का आरोप सौतेली मां सीमा गोंड़ पर लगा है. हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ की जा रही है. फॉरेंसिक टीम भी देर रात घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्रित की है. जल्द ही पूरे मामले की खुलासा किया जाएगा. दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी." -मनीष कुमार, एसएचओ, नया भोजपुर ओपी
क्यों हुई मासूम की हत्या: गौरतलब है कि इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली इस घटना ने मानव समाज को झकझोर कर रख दिया है. पुलिस इस घटना के पीछे की वजह को तलाशने में लगी है. अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है कि आखिर में मासूम की हत्या क्यों की गयी.
यह भी पढ़ें: ससुराल में नहीं हुई खातिरदारी तो पत्नी के पेट में मारी गोली, आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार