बठिंडा: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बुधवार सुबह पंजाब के बठिंडा में इमिग्रेशन में काम करने वाले एजेंट गुरप्रीत सिंह उर्फ सनी जोड़ा के घर पर छापा मारा. छापेमारी के दौरान सनी घर पर नहीं थे. लेकिन उनके भाई मनप्रीत सिंह ने बताया कि एनआईए की टीम के साथ कुछ पुलिसकर्मी घर पर पहुंचे और परिवार के सदस्यों के मोबाइल फोन की जांच की.
उन्होंने कहा, "चार घंटे तक चली छापेमारी के दौरान टीम ने मुझसे पूछा कि क्या मेरा और मेरे भाई का अपराधियों से संबंध है. मैंने कहा कि हमारा अपराधियों से कोई संबंध नहीं है."
मनप्रीत ने कहा कि चूंकि उसके भाई इमिग्रेशन में काम करते हैं, इसलिए कई लोग उसे विदेश से कॉल करते हैं. एनआईए की टीम ने मनप्रीत से विदेश से आए कॉल का ब्योरा मांगा. उन्होंने बताया कि एनआईए की टीम ने गुरप्रीत को 27 जनवरी को एजेंसी के दफ्तर में तलब किया है.
मनप्रीत ने बताया कि एनआईए अधिकारियों ने यह स्पष्ट नहीं किया कि छापेमारी किस बारे में थी. टीम ने यह भी नहीं बताया कि किसी आपराधिक तत्व ने उन्हें कॉल किया था या नहीं.
गैंगस्टर हैप्पी पासिया मामले में छापेमारी
बताया जा रहा है कि गैंगस्टर हैप्पी पासिया की आपराधिक गतिविधियों की जांच के सिलसिले में छापेमारी की गई. चंडीगढ़ की विशेष एनआईए अदालत ने 11 सितंबर, 2024 को सेक्टर 10 में एक घर पर ग्रेनेड हमले के सिलसिले में अमेरिका में रहने वाले पासिया के खिलाफ ओपन डेटेड, गैर-जमानती वारंट जारी किया था.
पासिया पर 5 लाख रुपये का इनाम
एनआईए ने ग्रेनेड हमले के मामले में पासिया पर 5 लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया था. कनाडा में अर्शदीप सिंह गिल उर्फ अर्श डल्ला की गिरफ्तारी के बाद पासिया की गतिविधियां तेज हो गई थीं, जिसे प्रतिबंधित संगठन खालिस्तानी टाइगर फोर्स का प्रमुख सदस्य माना जाता है. डल्ला खालिस्तान समर्थक हरदीप सिंह निज्जर का सहयोगी भी था. निज्जर की कनाडा के सरे में गोलीबारी मारकर हत्या कर दी गई थी.
यह भी पढ़ें- अगरतला में हथियार और गोला-बारूद के साथ पकड़ा गया बांग्लादेशी, छह महीने से छिपकर रह रहा था