अजमेर.शहर के क्रिश्चियनगंज थाना क्षेत्र में एक युवती का कुछ लोगों ने अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म किया. पीड़िता ने एसपी देवेंद्र विश्नोई से मिलकर न्याय की गुहार लगाई. एसपी ने पीड़िता को आश्वासन दिया कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. क्रिश्चियन गंज थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच वृत्ताधिकारी उत्तर रामचंद्र चौधरी को सौंपी गई है.
सीओ नार्थ रामचंद्र चौधरी ने बताया कि पीड़िता ने शिकायत में कहा है कि वह अपने जीजा के साथ पुष्कर घाटी पर घूमने गई थी. इस दौरान एक कार वहां आई. कार में से चार-पांच युवक बाहर आए और उन्होंने आते ही जीजा के साथ मारपीट कर उसे जमीन पर पटक दिया. उन आरोपियों में से एक ने बंदूक तान दी और कहा कि कार में नही बैठी तो तुझे और तुम्हारे साथी को गोली मार देंगे.
पढ़ें:स्कूल लेक्चरर भर्ती में फर्जीवाड़ा: एमए की फर्जी डिग्री लगाकर हासिल की नौकरी, एसओजी ने दो महिलाओं को किया गिरफ्तार
आरोपी जबरन कार में बैठाकर उसे पुष्कर घाटी की तरफ ले गए, जहां एक खंडहर में आरोपियों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. पीड़िता ने जब विरोध किया तो आरोपियों ने उसे गोली मारने की धमकी दी. इसके बाद इन्हीं में से दो बदमाश पीड़िता को बाइक पर जनाना अस्पताल की तरफ ले गए. वहां भी उन दोनों में से एक आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया. महिला का कहना था कि दोनों बाइक सवार आरोपी पीड़िता को बस स्टैंड छोड़ने आ रहे थे. दुष्कर्म के बाद आरोपियों ने बाइक से पीड़िता को बस स्टैंड छोड़ दिया, लेकिन जाते हुए आरोपियों ने पीड़िता को फिर से धमकाया कि यदि उसने पुलिस और परिजन को बताया तो वह उसे गोली मार देंगे. आरोपियों के चुंगल से निकलने के बाद पीड़िता ने परिजन के साथ मिलकर जिला पुलिस अधीक्षक को शिकायत दी है. सीओ ने बताया कि पीड़िता का मेडिकल मुआयना करवाया गया है. पीड़िता के बताए हुलिए के अनुसार आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है.