ETV Bharat / state

शादी में गया था परिवार, नाबालिग को उठा ले गए बदमाश, सामूहिक दुष्कर्म कर खेत में छोड़ा - GANGRAPE IN DAUSA

दौसा में नाबालिग लड़की से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है.

नाबालिग लड़की से सामूहिक दुष्कर्म
नाबालिग लड़की से सामूहिक दुष्कर्म (ETV Bharat Dausa)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 20, 2025, 11:14 AM IST

दौसा : जिले के बालाहेड़ी थाना क्षेत्र इलाके में एक 15 वर्षीय नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़िता के पिता ने आरोपियों के खिलाफ बालाहेड़ी थाने में पहुंचकर नामजद मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

थाना प्रभारी भगवान सहाय ने बताया कि प्राथमिक रिपोर्ट में परिजनों ने बताया कि 18 जनवरी को परिवार के सभी लोग एक रिश्तेदार की शादी में गए थे. घर में 15 वर्षीय नाबालिग बेटी अकेली थी. इस दौरान घर में अकेली नाबालिग बेटी को देखकर गांव के ही 4-5 युवक उसे उठाकर पास ही सरसों के खेत में ले गए, जहां सभी आरोपियों ने सामूहिक रूप से दुष्कर्म किया. इसके बाद उसे खेत में ही छोड़कर फरार हो गए.

इसे भी पढ़ें. स्कूल जाती छात्रा का अपहरण कर दुष्कर्म , मामला दर्ज

उन्होंने बताया कि जब शादी से लौटकर परिजन घर आए तो नाबालिग बेटी घर पर नहीं मिली. काफी ढूंढने के बाद भी बेटी नहीं मिली. इस दौरान घर के पास ही के सरसों के खेत में नाबालिग बेसुध हालत में मिली. होश में आने के बाद उसने पूरी घटना की जानकारी दी. पीड़िता के पिता ने आरोपियों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने जांच महुवा डीएसपी को सौंपी है. पीड़िता के बयान और मेडिकल कराए गए हैं.

दौसा : जिले के बालाहेड़ी थाना क्षेत्र इलाके में एक 15 वर्षीय नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़िता के पिता ने आरोपियों के खिलाफ बालाहेड़ी थाने में पहुंचकर नामजद मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

थाना प्रभारी भगवान सहाय ने बताया कि प्राथमिक रिपोर्ट में परिजनों ने बताया कि 18 जनवरी को परिवार के सभी लोग एक रिश्तेदार की शादी में गए थे. घर में 15 वर्षीय नाबालिग बेटी अकेली थी. इस दौरान घर में अकेली नाबालिग बेटी को देखकर गांव के ही 4-5 युवक उसे उठाकर पास ही सरसों के खेत में ले गए, जहां सभी आरोपियों ने सामूहिक रूप से दुष्कर्म किया. इसके बाद उसे खेत में ही छोड़कर फरार हो गए.

इसे भी पढ़ें. स्कूल जाती छात्रा का अपहरण कर दुष्कर्म , मामला दर्ज

उन्होंने बताया कि जब शादी से लौटकर परिजन घर आए तो नाबालिग बेटी घर पर नहीं मिली. काफी ढूंढने के बाद भी बेटी नहीं मिली. इस दौरान घर के पास ही के सरसों के खेत में नाबालिग बेसुध हालत में मिली. होश में आने के बाद उसने पूरी घटना की जानकारी दी. पीड़िता के पिता ने आरोपियों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने जांच महुवा डीएसपी को सौंपी है. पीड़िता के बयान और मेडिकल कराए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.