प्रयागराज :पुलिस ने गैंगरेप और प्राइवेट पार्ट में सरिया डालने का झूठा मुकदमा दर्ज करवाने वाली महिला और उसके साथी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जांच में सामने आया कि महिला ने ससुराल की संपत्ति हड़पने के लिए झूठा मुकदमा दर्ज कराया था. मामला प्रयागराज के सरायममरेज थाना क्षेत्र का है. महिला ने 19 अगस्त को गैंगरेप करने का आरोप लगाते हुए अपने जेठ समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था. जब महिला मेडिकल करवाने पहुंची तो वहां उसने सरिया दिखायी और कहा कि उसके प्राइवेट पार्ट में गैंगरेप के बाद जेठ ने सरिया डाल दी थी.
गैंगरेप का झूठा मुकदमा दर्ज करवाने वाली महिला को पुलिस ने जेल भेजा. (Video Credit; ETV Bharat) पुलिस ने केस दर्ज कर जब मामले की जांच शुरू की तो मामला कुछ और ही निकला. पुलिस ने मुख्य आरोपी महिला के जेठ को पकड़ा तो उसने घटना वाले दिन अपने रिश्तेदार के घर होने की बात बताई. इसकी पुष्टि लोगों ने की थी. जिसके बाद पुलिस को मामला संदिग्ध लगने लगा. जांच तेज की तो परत दर परत खुलने लगी
ससुराल की संपत्ति हासिल करने के लिए रची साजिश :गैंगरेप के झूठे मुक़दमे का खुलासा करने वाले डीसीपी गंगा नगर अभिषेक भारती ने बताया कि 19 अगस्त को महिला ने गैंगरेप की झूठी सूचना दी थी. क्योंकि वो अपने जेठ को रास्ते से हटाकर खुद परिवार की जमीन पर कब्जा जमाना चाहती थी. इस वजह से उसने अपने दोस्त राजेन्द्र भारतीय के साथ मिलकर साजिश रची. जेठ को फर्जी गैंगरेप के आरोप में फंसाने के लिए घर से रात में निकल गR. दूसरे दिन पुलिस के पास पहुंचकर बताया कि जेठ उसे अगवा करके ले गया और तीन लोगों ने उसके साथ गैंगरेप किया. उसके प्राइवेट पार्ट में लोहे की सरिया डाल दी, जिससे वो लहूलुहान हो गई थी. बताया कि महिला ससुराल की संपत्ति पर काबिज होना चाहती थी और उसका जेठ उसके रास्ते मे रोड़ा बना हुआ था. इसी कारण महिला साल भर से पति को छोड़कर मायके में रह रही थी. जहां पर उसने अपने साथी राजेन्द्र भारतीय के साथ मिलकर साजिश रची.
महिला और उसके साथी को भेजा गया जेल:डीसीपी गंगानगर अभिषेक भारती ने बताया कि महिला के खिलाफ उसके जेठ ने मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी महिला और उसके साथी राजेन्द्र भारतीय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
यह भी पढ़ें : प्रयागराज मदरसे में नकली नोट छापने का मामला, खूफिया एजेंसियां खंगाल रहीं आरोपियों का आतंकी कनेक्शन - Prayagraj Fake Currency