बलरामपुर : विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता माता प्रसाद पाण्डेय ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए है. माता प्रसाद पाण्डेय ने कहा है कि भाजपा धर्म का धंधा कर रही है. उन्होंने कहा कि 51 शक्ति पीठों में एक देवी पाटन धाम में दर्शन करने की फीस लेने जा रही है. उन्होंने दावा किया कि इसके लिए कानून बनाकर पास कर दिया गया है, जिसे जल्द ही लागू कर दिया जाएगा.
नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पाण्डेय पूर्व मंत्री एसपी यादव की पुण्य तिथि में हिस्सा लेने पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि धर्म की आड़ में लोगों के अधिकार छीन कर प्रताड़ित करने की तैयारी चल रही है. देवी पाटन मंदिर में दर्शन करने के लिए टिकट लेना पड़ेगा. जिसके लिए कानून पास कर दिया गया है और उसे जल्द ही लागू कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र के बेटे को श्रावस्ती से भाजपा ने लोक सभा का टिकट दिया, लेकिन श्रावस्ती के साथ साथ अयोध्या की जनता ने भाजपा को बाहर कर दिया.
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी पिछले विधानसभा उप चुनाव की तरह इस बार भी अधिकारियों के बल पर चुनाव जीतना चाह रही है, लेकिन इस बार मिल्कीपुर की जनता वहां मजबूती के साथ खड़ी है. बीजेपी वहां चुनाव बुरी तरह हार रही है. उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव के आम आदमी पार्टी का समर्थन की बात को दोहराते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन बीजेपी के खिलाफ मजबूती के साथ खड़ा है. समाजवादी दिल्ली में इसलिए आप का समर्थन कर रही है क्योंकि दिल्ली में बीजेपी को आप हरा रही है.
सभा को श्रावस्ती के सांसद राम शिरोमणि वर्मा, विधायक राकेश यादव, विधायक इंद्राणी वर्मा, पूर्व विधायक जगराम पासवान, मसूद खान, राम सागर अकेला, अनवर महमूद, सपा प्रदेश सचिव ओंकार पटेल, पूर्व एमएलसी महफूज खां सहित अनेक वक्ताओं ने संबोधित किया. इस अवसर पर पुण्य तिथि पर रक्तदान करने वाले सपा कार्यकर्ताओं को नेता प्रतिपक्ष ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया.
यह भी पढ़ें : 30 हजार तक सैलरी, 600 नौकरियां, यूपी के किस जिले में आज लगेगा रोजगार मेला?