ETV Bharat / state

यूपी के शिक्षकों की भी महाकुंभ स्नान की ख्वाहिश, CM योगी से स्कूलों में इतने दिन अवकाश की मांग की - UP GOVERNMENT NEWS

शिक्षक संगठनों के नेताओं ने फिर उठाई अवकाश की मांग. लिखित मांगपत्र सरकार को भेजेंगे.

up teacher organizations demand 3 days leave cm yogi mahakumbh 2025.
शिक्षक संगठनों ने सीएम योगी से की मांग. (photo credit: etv bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 27, 2025, 12:02 PM IST

फर्रुखाबादः जिले के शिक्षकों ने महाकुंभ स्नान के लिए सीएम योगी से अवकाश मांगा है. शिक्षक नेताओं का कहना है कि वह जल्द ही इस संबंध में लिखित मांगपत्र सीएम योगी को भेजेंगे. उनका कहना है कि महाकुंभ स्नान के दौरान तीन दिन की लगातार छुट्टी स्कूलों में नहीं पड़ रही है. इस वजह से वह महाकुंभ में स्नान करने नहीं जा पा रहे हैं. वह भी महाकुंभ में स्नान करना चाहते हैं. योगी सरकार शिक्षकों को दो या फिर तीन दिन का अवकाश दे.

मौनी अमावस्या पर छुट्टी नहीं: शिक्षक संगठनों की मानें मौनी अमावस्या पर फिलहाल सरकार की ओर से कोई भी अवकाश घोषित नहीं किया गया है. शिक्षक संगठनों की मानें तो 26 फरवरी तक चलने वाले महाकुंभ में कोई भी दो या फिर तीन दिन तक लगातार अवकाश नहीं है. इस वजह से वह महाकुंभ स्नान करने नहीं जा पाएंगे. उनका तर्क है महाकुंभ आने-जाने और स्नान में करीब दो से तीन दिन का समय लगेगा. इतना बड़ा धार्मिक पर्व होने के बावजूद उनके पास छुट्टी नहीं है. शिक्षकों ने इसे लेकर योगी सरकार से कोई फैसला करने की मांग की है.

शिक्षक नेताओं ने क्या कहा: फर्रुखाबाद प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष रूपेश पाठक ने बताया कि इस संबंध में न केवल डीएम से मांग की जाएगी बल्कि सरकार को भी मांग पत्र भेजा जाएगा. मांग की जाएगी कि परिषदीय शिक्षकों को महाकुंभ में स्नान करने के लिए 2 दिन का विशेष अवकाश दिया जाए. अभी कुंभ करीब एक महीने और चलेगा. इस दौरान कभी भी यह अवकाश दिया जाए ताकि शिक्षक भी महाकुंभ में स्नान कर सकें. सनातन धर्म में आस्था रखने वालों के लिए योगी सरकार कोई निर्णय ले.


वहीं, फर्रुखाबाद यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन (यूटा) के जिला अध्यक्ष पीयूष कटियार ने बताया कि इस संबंध में सीएम योगी को जल्द ही ज्ञापन भेजा जाएगा. मांग की जाएगी कि महाकुंभ समापन से पहले शिक्षकों को कम से कम तीन दिन का अवकाश योगी सरकार दें ताकि वे भी महाकुंभ में स्नान कर सकें. इस संबंध में सरकार शिक्षकों की मांग पर कोई फैसला ले. उन्होंने मांग की कि महाकुंभ के समापन से पूर्व किसी भी तीन दिन की छुट्टी में सरकार शिक्षकों को महाकुंभ में स्नान करने का मौका दे.

वहीं, उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक संघ के जिलाध्यक्ष अवनीश चौहान का कहना है कि शिक्षकों के साथ ही कर्मचारियों को भी अवकाश मिलना चाहिए ताकि वे महाकुंभ में स्नान कर सकें. जिले में 1576 परिषदीय विद्यालय हैं जिनमें करीब 6000 शिक्षक और कर्मचारी हैं. इस संबंध में सरकार को जल्द ही मांगपत्र भेजा जाएगा.



मौनी अमावस्या पर अवकाश घोषित करने की मांग पहले हो चुकीः बता दें कि 29 जनवरी यानी मौनी अमावस्या पर अवकाश घोषित करने की मांग प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक संगठन पहले ही सरकार से कर चुका है. संघ के अध्यक्ष विनय सिंह इस संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर छुट्टी घोषित करने की मांग कर चुके हैं. अब फर्रुखाबाद के शिक्षक संगठन इकाइयों ने तीन दिन के अवकाश की मांग उठाई है.

ये भी पढ़ेंः मौनी अमावस्या 29 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषणा करने की मांग, शिक्षक संघ ने CM को लिखा पत्र



ये भी पढ़ेंः महाकुंभ पहुंचे अखिलेश यादव ने संगम में किया स्नान, बोले- मैंने लगाई 11 डुबकी

ये भी पढ़ेंः रिश्तेदारों पर करोड़ों की जमीन हड़पने का आरोप, बनारस के संतोष मूरत 'मैं जिंदा हूं' की तख्ती लगाए घूम रहे महाकुंभ में

फर्रुखाबादः जिले के शिक्षकों ने महाकुंभ स्नान के लिए सीएम योगी से अवकाश मांगा है. शिक्षक नेताओं का कहना है कि वह जल्द ही इस संबंध में लिखित मांगपत्र सीएम योगी को भेजेंगे. उनका कहना है कि महाकुंभ स्नान के दौरान तीन दिन की लगातार छुट्टी स्कूलों में नहीं पड़ रही है. इस वजह से वह महाकुंभ में स्नान करने नहीं जा पा रहे हैं. वह भी महाकुंभ में स्नान करना चाहते हैं. योगी सरकार शिक्षकों को दो या फिर तीन दिन का अवकाश दे.

मौनी अमावस्या पर छुट्टी नहीं: शिक्षक संगठनों की मानें मौनी अमावस्या पर फिलहाल सरकार की ओर से कोई भी अवकाश घोषित नहीं किया गया है. शिक्षक संगठनों की मानें तो 26 फरवरी तक चलने वाले महाकुंभ में कोई भी दो या फिर तीन दिन तक लगातार अवकाश नहीं है. इस वजह से वह महाकुंभ स्नान करने नहीं जा पाएंगे. उनका तर्क है महाकुंभ आने-जाने और स्नान में करीब दो से तीन दिन का समय लगेगा. इतना बड़ा धार्मिक पर्व होने के बावजूद उनके पास छुट्टी नहीं है. शिक्षकों ने इसे लेकर योगी सरकार से कोई फैसला करने की मांग की है.

शिक्षक नेताओं ने क्या कहा: फर्रुखाबाद प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष रूपेश पाठक ने बताया कि इस संबंध में न केवल डीएम से मांग की जाएगी बल्कि सरकार को भी मांग पत्र भेजा जाएगा. मांग की जाएगी कि परिषदीय शिक्षकों को महाकुंभ में स्नान करने के लिए 2 दिन का विशेष अवकाश दिया जाए. अभी कुंभ करीब एक महीने और चलेगा. इस दौरान कभी भी यह अवकाश दिया जाए ताकि शिक्षक भी महाकुंभ में स्नान कर सकें. सनातन धर्म में आस्था रखने वालों के लिए योगी सरकार कोई निर्णय ले.


वहीं, फर्रुखाबाद यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन (यूटा) के जिला अध्यक्ष पीयूष कटियार ने बताया कि इस संबंध में सीएम योगी को जल्द ही ज्ञापन भेजा जाएगा. मांग की जाएगी कि महाकुंभ समापन से पहले शिक्षकों को कम से कम तीन दिन का अवकाश योगी सरकार दें ताकि वे भी महाकुंभ में स्नान कर सकें. इस संबंध में सरकार शिक्षकों की मांग पर कोई फैसला ले. उन्होंने मांग की कि महाकुंभ के समापन से पूर्व किसी भी तीन दिन की छुट्टी में सरकार शिक्षकों को महाकुंभ में स्नान करने का मौका दे.

वहीं, उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक संघ के जिलाध्यक्ष अवनीश चौहान का कहना है कि शिक्षकों के साथ ही कर्मचारियों को भी अवकाश मिलना चाहिए ताकि वे महाकुंभ में स्नान कर सकें. जिले में 1576 परिषदीय विद्यालय हैं जिनमें करीब 6000 शिक्षक और कर्मचारी हैं. इस संबंध में सरकार को जल्द ही मांगपत्र भेजा जाएगा.



मौनी अमावस्या पर अवकाश घोषित करने की मांग पहले हो चुकीः बता दें कि 29 जनवरी यानी मौनी अमावस्या पर अवकाश घोषित करने की मांग प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक संगठन पहले ही सरकार से कर चुका है. संघ के अध्यक्ष विनय सिंह इस संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर छुट्टी घोषित करने की मांग कर चुके हैं. अब फर्रुखाबाद के शिक्षक संगठन इकाइयों ने तीन दिन के अवकाश की मांग उठाई है.

ये भी पढ़ेंः मौनी अमावस्या 29 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषणा करने की मांग, शिक्षक संघ ने CM को लिखा पत्र



ये भी पढ़ेंः महाकुंभ पहुंचे अखिलेश यादव ने संगम में किया स्नान, बोले- मैंने लगाई 11 डुबकी

ये भी पढ़ेंः रिश्तेदारों पर करोड़ों की जमीन हड़पने का आरोप, बनारस के संतोष मूरत 'मैं जिंदा हूं' की तख्ती लगाए घूम रहे महाकुंभ में

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.