लखनऊ: राजधानी के पीजीआई थाना पुलिस व क्राइम टीम ने रविवार को तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. साथ ही एक कार, एक मोबाइल, और 12500 नगद बरामद किया है. तीनों ही बीबीए की पढ़ाई करते है. जानकारी के अनुसार, तीनों आरोपियों ने महंगे शौक के लिए एक युवक का अपहरण कर पिटाई कर दी थी. इसके बाद उससे 47 हजार से ज्यादा रुपये लूटकर फरार हो गए थे.
डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने बताया कि गुरुवार रात को तीन अज्ञात बदमाशों ने आसरा एनक्लेव सेक्टर 18 से शैलेंद्र कुमार मिश्रा को अपहरण कर लिया था. इसके बाद बदमाशों ने शैलेंद्र के मोबाइल से 47500 रुपये ट्रांसफर कर लिए, फिर पीड़ित का मोबाइल फोन फेंक कर फरार हो गए थे. इसके बाद पीड़ित ने थाने में तीनों बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था.
महंगे शौक पूरा करने के लिए करते थे वारदात: डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस तीनों बदमाशों की तलाश में जुट गई थी. वहीं, रविवार को तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. साथ ही मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. डीसीपी बताया कि आरोपी महंगे शौक पूरा करने के लिए वारदात को अंजाम देते थे.