ETV Bharat / state

महंगे शौक के लिए किया अपहरण, ऑनलाइन ट्रांसफर कराए 47,500 रुपए, 3 गिरफ्तार - LUCKNOW CRIME NEWS

तीनों आरोपी बीबीए की पढ़ाई कर रहे. महंगे शौक पूरा करने के लिए वारदात देते थे अंजाम.

तीन बदमाश गिरफ्तार
तीन बदमाश गिरफ्तार (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 27, 2025, 12:37 PM IST

लखनऊ: राजधानी के पीजीआई थाना पुलिस व क्राइम टीम ने रविवार को तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. साथ ही एक कार, एक मोबाइल, और 12500 नगद बरामद किया है. तीनों ही बीबीए की पढ़ाई करते है. जानकारी के अनुसार, तीनों आरोपियों ने महंगे शौक के लिए एक युवक का अपहरण कर पिटाई कर दी थी. इसके बाद उससे 47 हजार से ज्यादा रुपये लूटकर फरार हो गए थे.

डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने बताया कि गुरुवार रात को तीन अज्ञात बदमाशों ने आसरा एनक्लेव सेक्टर 18 से शैलेंद्र कुमार मिश्रा को अपहरण कर लिया था. इसके बाद बदमाशों ने शैलेंद्र के मोबाइल से 47500 रुपये ट्रांसफर कर लिए, फिर पीड़ित का मोबाइल फोन फेंक कर फरार हो गए थे. इसके बाद पीड़ित ने थाने में तीनों बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था.

महंगे शौक पूरा करने के लिए करते थे वारदात: डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस तीनों बदमाशों की तलाश में जुट गई थी. वहीं, रविवार को तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. साथ ही मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. डीसीपी बताया कि आरोपी महंगे शौक पूरा करने के लिए वारदात को अंजाम देते थे.

यह भी पढ़ें: आगरा में पुलिस भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा करने वाले तीन गिरफ्तार; पांच आधार कार्ड, फाटो एक, जन्मतिथि अलग, ऐसे आए पकड़ में

लखनऊ: राजधानी के पीजीआई थाना पुलिस व क्राइम टीम ने रविवार को तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. साथ ही एक कार, एक मोबाइल, और 12500 नगद बरामद किया है. तीनों ही बीबीए की पढ़ाई करते है. जानकारी के अनुसार, तीनों आरोपियों ने महंगे शौक के लिए एक युवक का अपहरण कर पिटाई कर दी थी. इसके बाद उससे 47 हजार से ज्यादा रुपये लूटकर फरार हो गए थे.

डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने बताया कि गुरुवार रात को तीन अज्ञात बदमाशों ने आसरा एनक्लेव सेक्टर 18 से शैलेंद्र कुमार मिश्रा को अपहरण कर लिया था. इसके बाद बदमाशों ने शैलेंद्र के मोबाइल से 47500 रुपये ट्रांसफर कर लिए, फिर पीड़ित का मोबाइल फोन फेंक कर फरार हो गए थे. इसके बाद पीड़ित ने थाने में तीनों बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था.

महंगे शौक पूरा करने के लिए करते थे वारदात: डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस तीनों बदमाशों की तलाश में जुट गई थी. वहीं, रविवार को तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. साथ ही मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. डीसीपी बताया कि आरोपी महंगे शौक पूरा करने के लिए वारदात को अंजाम देते थे.

यह भी पढ़ें: आगरा में पुलिस भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा करने वाले तीन गिरफ्तार; पांच आधार कार्ड, फाटो एक, जन्मतिथि अलग, ऐसे आए पकड़ में

यह भी पढ़ें: लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रो. वीके जायसवाल के खिलाफ जांच के आदेश; गलत जानकारी के बलबूते नॉन क्रीमी लेयर संवर्ग में नियुक्ति पाने का मामला


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.