कुचामनसिटी.डीडवाना कुचामन जिले के मकराना शहर के एक निजी अस्पताल में शनिवार रात को एक महिला ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया. मकराना निवासी महिला खुदीजा बानो पत्नी आसिफ ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया है. शिशु रोग चिकित्सक विकास मीणा, गायनिक सर्जन डाक्टर शिवाजी रामराव डोपटे के मुताबिक तीनों बच्चे और उनकी मां पूरी तरह से स्वस्थ हैं.
गायनिक सर्जन डाक्टर शिवाजी ने बताया कि अस्पताल में ऑपरेशन के बाद महिला का प्रसव हुआ है. उन्होंने बताया कि एक साथ तीन बच्चों के जन्म के कारण बच्चों का वजन कम है. बच्चों को अस्पताल के चाइल्ड केयर में रखा गया है. वहीं एक साथ दो पुत्र व एक पुत्री के जन्म से परिवार में खुशी है. महिला के पति आसिफ ने बताया कि उनके तीन वर्षीय पहली पुत्री है. तीन साल बाद पत्नी ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया है. अब उनके कुल चार पुत्र-पुत्री हैं. अस्पताल की चिकित्सक बिंदु चौधरी ने महिला और उनके परिजनों को शुभकामनाएं दी हैं. पूरे हॉस्पिटल में खुशी का माहौल था. मां और बच्चे के स्वस्थ होने पर परिजनो ने मिठाई वितरण कर खुशी जाहिर की.