चित्तौड़गढ़. गंगरार थाना क्षेत्र में डंपर की टक्कर से एक महिला की मौत हो गई. वह देर रात अपने घर के बाहर टॉयलेट के लिए निकली थी, जिसे तेज रफ्तार डंपर ने चपेट में ले लिया. उसे जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया.
हेड कांस्टेबल रतनलाल ने बताया कि शिवपुरी मध्य प्रदेश निवासी संतोष सहरिया अपने परिवार के साथ गंगरार की ग्लास फैक्ट्री में ठेकेदार के जरिए मजदूरी करता था. फैक्ट्री के बाहर ही सड़क मार्ग पर परिवार सहित किराए के कमरे में रह रहा था. देर रात उसकी पत्नी 41 वर्षीय रामलल्ली टॉयलेट के लिए कमरे से बाहर निकली तथा रोड क्रॉस कर रही थी कि तेज गति से आए एक डंपर ने चपेट में ले लिया. कमरे के बाहर किसी दुर्घटना जैसी तेज आवाज सुनकर परिवार के लोग बाहर निकले, तब तक डंपर आंखों से ओझल हो चुका था. परिजनों ने रामलल्ली को घायल हालत में पाया. उसके कमर से नीचे का हिस्सा पूरी तरह से कुचल गया था. परिवार के लोगों के चिल्लाने पर वहां काम कर रहे अन्य लोग भी आ गए और घायल महिला को चित्तौड़गढ़ भिजवाने की व्यवस्था की, लेकिन रास्ते में ही उसकी सांसे थम गई.