हैदराबाद: शाहिद कपूर-पूजा हेगड़े की नई फिल्म देवा 31 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. यह फिल्म एक क्राइम एक्शन थ्रिलर है जिसका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार रहा. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने के बाद यह फिल्म दर्शकों को लुभाने में नाकाम होती दिख रही है. फिल्म को रिलीज हुए 3 दिन हो चुके हैं और इन 3 दिनों में देवा ने 20 करोड़ रुपये भी नहीं कमा पाई है.
रोशन एंड्रयूज की हिंदी डेब्यू फिल्म देवा ने 5.78 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग की. वहीं, धीमी शुरुआत के बाद देवा ने वीकेंड के दौरान बॉक्स ऑफिस पर थोड़ी बढ़त हासिल की, लेकिन कोई जादू नहीं कर पाई.
ट्रेड एनालिस्ट के मुताबिक, देवा ने दूसरे दिन 6.61 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. दो दिनों के बाद फिल्म की कुल कमाई 12.39 करोड़ रुपये रही. देवा मेकर्स को उम्मीद थी कि फिल्म रविवार को डबल डिजिट में बिजनेस कर सकती है. लेकिन यह संभव नहीं हो पाया. सैकनिल्क के अनुसार, रिलीज के तीसरे दिन देवा ने 7.59 करोड़ रुपये ही कमा सकी. दिनों के बाद देवा का भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कुल कलेक्शन 19.98 करोड़ रुपये हो गया है. इससे यह साफ होता है कि देवा अपने पहले वीकेंड में 20 करोड़ रुपये का आंकड़ा छूने में फेल रही है.
दिन | देवा का नेट कलेक्शन (भारत) |
1 | 5.78 करोड़ रुपये |
2 | 6.61 करोड़ रुपये |
3 | 7.59 करोड़ रुपये |
टोटल | 19.98 करोड़ रुपये |
देवा में शाहिद कपूर एक उग्र पुलिस ऑफिसर देव अम्ब्रे की भूमिका में हैं. फिल्म में उनके साथ, पूजा हेगड़े और पावेल गुलाटी भी हैं, जो मुख्य भूमिका में नजर आई हैं. रोशन एंड्रयूज की निर्देशित यह फिल्म उनकी बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में पहली शुरुआत है.