उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शादी के 3 महीने बाद ही बैंक मैनेजर पत्नी ने की खुदकुशी, प्रोफेसर पति फरार, मायकेवालों का थाने पर हंगामा - meerut bank manager suicide - MEERUT BANK MANAGER SUICIDE

मेरठ के मेडिकल थाना क्षेत्र के जागृति विहार सेक्टर-6 में बैंक मैनेजर रही महिला ने खुदकुशी कर ली. उसकी शादी को अभी 3 महीने हुए थे. पति सुभारती युनिवर्सिटी में प्रोफेसर है.

मेरठ के मेडिकल थाना क्षेत्र के जागृति विहार सेक्टर-6 में बैंक मैनेजर रही महिला ने खुदकुशी कर ली.
मेरठ के मेडिकल थाना क्षेत्र के जागृति विहार सेक्टर-6 में बैंक मैनेजर रही महिला ने खुदकुशी कर ली. (photo credit etv bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 10, 2024, 10:20 PM IST

मेरठ :मेडिकल थाना क्षेत्र के जागृति विहार सेक्टर-6 में बैंक मैनेजर रही महिला ने खुदकुशी कर ली. उसकी शादी को अभी 3 महीने हुए थे. पति सुभारती युनिवर्सिटी में प्रोफेसर है. मौत की खबर सुनते ही मायकेवाले थाने पहुंच गए और जमकर हंगामा किया. उनका कहना था बेटी की हत्या की गई है. साथ ही ससुरालवालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाया.

थाने में मृतका सिमरन के परिजनों ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी नोएडा के एक प्राइवेट बैंक में मैनेजर थी. उसकी शादी जागृति विहार के रहने वाले सुभारती युनिवर्सिटी के प्रोफेसर सूरज से 18 फरवरी 2024 को धूमधाम से कराई गई थी. आरोप है कि शादी से पहले ही ससुरालियों ने सिमरन की नौकरी छुड़वा दी थी. परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल के लोग और पति सिमरन को दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे. परिजनों ने कहा कि सिमरन ने अगर खुदकुशी की है तो उसकी मौत की खबर छुपाने की क्यों कोशिश की गई. सोमवार सुबह उनको सिमरन की मौत की खबर क्यों दी गई है? जबकि रात में ही सिमरन की मौत हुई.

मेडिकल थाने पर हंगामा कर रहे परिजनों के मुताबिक मृतका के पास से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, लेकिन पुलिस ने वो सुसाइड नोट परिजनों को नहीं दिया. पुलिस सुसाइड नोट की बरामदगी पर हामी भर रही है लेकिन उसे फोरेंसिक टीम को सौंप देने की भी बात कह रही है. उधर पुलिस ने मृतका के ससुर को हिरासत में लिया है, जबकि पति सूरज फरार है. पुलिस पति की तलाश में जुटी हुई है. परिजनों की मानें तो ये सुसाइड नहीं हत्या है.

थाना प्रभारी सूर्य दिप ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. फॉरेन्सिक टीम ने भी कुछ सैंपल लिए हैं. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी.

यह भी पढ़ें :शादी के 4 दिन बाद दुल्हन फरार, 8 लाख के जेवर भी ले गई, शादी से पहले ही दुल्हन की मां ले चुकी थी 6 लाख रुपये - Bride disappeared with jewelry

ABOUT THE AUTHOR

...view details