मुजफ्फरपुर :बिहार केमुजफ्फरपुर में बड़ा हादसा हुआ है. खाना बनाने के दौरान भीषण अगलगी की घटना हुई. इसमें एक 60 वर्षीय महिला जिंदा जल गई, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई. जबकि आधा दर्जन से अधिक घर जलकर राख हो गए. मामला सरैया प्रखंड के जैतपुर थाना क्षेत्र के गिजास गांव का है. मृतका की पहचान 60 वर्षीय लालपति देवी के रूप में हुई है.
मुजफ्फरपुर में आग में झुलसकर महिला की मौत : अगलगी की घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी की स्थिति बन गई. लोग जान बचाकर अपने अपने घरों से बाहर निकले. हालांकि इस दौरान लालपति देवी नहीं निकल पाई. वह सो रही थी. अग ने पूरी तरह से उसे अपनी चपेट में ले लिया. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.
फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू : इधर, स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी जैतपुर थाना की पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम को दी. सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. काफी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया. मौके पर पहुंची जैतपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा. महिला का शव बुरी तरह जल चुका था.
मृतक की बेटी ने थाने में दिया आवेदन : घटना को लेकर गांव की मंजू देवी ने जैतपुर थाना में आवेदन सौंपा है. इसमें उन्होंने बताया है कि, ''खाना बनाने के दौरान आग लग गई. इसमें 7 घर जल गए. मंजू देवी, संगीता देवी, कंचन देवी, किरण देवी, काजल देवी, खुशबू देवी के 7 घर जल गए. मेरी मां लालपति देवी साहेबगंज स्थित जगदीशपुर गांव से आई थी. वे घर में सो रही थी. इसी दौरान आग लग गई. इसमें उनकी मौत हो गई.''