झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

एक तरफ मनाया जा रहा था तीज, दूसरी तरफ महिला ने बेटे संग मिलकर पति की कर दी हत्या - Woman Killed her Husband In Giridih - WOMAN KILLED HER HUSBAND IN GIRIDIH

बगोदर थाना क्षेत्र में एक महिला पर बेटे के साथ मिलकर अपने पति की हत्या का आरोप लगा है. मृतक के भाई ने यह आरोप लगाया है. पुलिस ने आरोपी पत्नी और उसके बेटे को गिरफ्तार कर लिया है.

woman along with her son killed her husband
मृतक के परिजन (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 7, 2024, 5:04 PM IST

बगोदर, गिरिडीह: गिरिडीह जिले के बगोदर थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने बेटे के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी. ये आरोप मृतक के भाई ने लगाया है. फिलहाल पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया है और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

मृतक के परिजनों का बयान (ईटीवी भारत)

शुक्रवार को एक तरफ जहां सुहागिन महिलाओं के द्वारा पति की दीर्घायु के लिए तीज व्रत किया जा रहा था, वहीं दूसरी तरफ एक महिला पर अपना ही सुहाग उजाड़ने का आरोप लगा है. घटना बगोदर थाना क्षेत्र के अलगडीहा गांव की है. मृतक का नाम दीनानाथ मंडल है.

इस संबंध में मृतक के भाई जिबाधन मंडल के द्वारा बगोदर थाना में मामला दर्ज कराया गया है. जिसमें उसने अपनी भाभी देवंती देवी और भतीजे दीपक प्रकाश पर मारपीट कर गला दबाकर हत्या का आरोप लगाया है. इस मामले में थाना प्रभारी विनय कुमार यादव ने बताया कि शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया गया है. इसके साथ ही हत्या की आरोपी महिला और उसके बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

इधर मृतक के भाई जिबाधन मंडल ने बताया कि तीनों में अक्सर झगड़ा होता था. शुक्रवार को भी तीनों में झगड़ा हो रहा था. वे झगड़ा शांत कराकर मजदूरी करने चले गए. जब शाम में लौटे तब पता चला कि भाई की हत्या कर दी गई है. घटना के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए थे. बाद में पुलिस ने छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें:

पहले गला रेतकर की हत्या, फिर झाड़ियों में लाश फेंक फ्लाइट से हैदराबाद फरार हो गया कातिल पति! पढ़ें पूरी खबर - Husband killed wife

हैलो, मेरे पिता की हत्या हो गई है, हत्यारा भाई ही है, बहन ने डायल 112 पर दी सूचना, पुलिस ने आरोपी बेटे को किया गिरफ्तार - Father killer son arrested

ABOUT THE AUTHOR

...view details