पाकुड़ः जिले के सभी थानों में बुधवार को पुलिस प्रशासन द्वारा जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में दर्जनों लोग अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे. जहां मौजूद पुलिस पदाधिकारियों ने जनता की समस्याएं सुनी और उसका निष्पादन का आश्वासन दिया. साथ ही कई समस्याओं का ऑन-द-स्पॉट निष्पादन किया गया.
जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का उद्देश्य
जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में संथाल परगना प्रमंडल के डीआईजी अम्बर लकड़ा भी शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने मौजूद पुलिस पदाधिकारियों से जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए. मौके पर डीआईजी ने कहा कि पुलिस आम जनता के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रही है और साथ मिलकर पुलिस और पब्लिक की दूरी को खत्म कर क्षेत्र को अपराध मुक्त बनाना हमारा उद्देश्य है. डीआईजी ने बताया कि जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में ज्यादातर जमीन से संबंधित विवाद भी सामने आए हैं. सिविल प्रशासन के अधिकारियों के सहयोग से शिकायतों का समाधान किया जा रहा है.
व्हाट्सएप और ई-मेल से भी करें शिकायत
डीआईजी ने बताया कि संथाल परगना के सभी जिलों में पुलिस प्रशासन के स्तर से मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी भी सरकुलेट किया जा रहा है, ताकि जो थाने तक नहीं पहुंच पा रहे हैं वे जारी व्हाट्सएप नंबर, ई-मेल के माध्यम से अपनी शिकायत भेज सकें. पुलिस पदाधिकारी शिकायतों पर संज्ञान लेंगे और उसका समाधान करेंगे.
युवाओं को मुफ्त ट्रेनिंग दिलाएगी पुलिस
डीआईजी ने कहा कि संथाल परगना में खासकर युवा पीढ़ी सुरक्षा एजेंसियों में बहाल होना चाहते हैं, लेकिन पैसे के अभाव में अच्छी ट्रेनिंग नहीं कर पाते हैं. वैसे युवकों को संथाल परगना के सभी पुलिस लाइन में मुफ्त ट्रेनिंग दी जाएगी. इसके लिए दिशा निर्देश पुलिस पदाधिकारियों को दिया गया है.
साइबर क्राइम के खिलाफ जारी रहेगा अभियान
डीआईजी ने कहा कि संथाल परगना के जामताड़ा, दुमका और देवघर में साइबर यूनिट है और साइबर अपराधियों के खिलाफ जबरदस्त अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है.एक सवाल के जवाब में डीआईजी ने कहा कि पाकुड़, गोड्डा और साहिबगंज जिले में साइबर थाना नहीं है और इन तीन जिलों में साइबर थाना स्थापित हो इसके लिए गृह मंत्रालय को पत्राचार किया गया है.
ये भी पढ़ें-
'तुरंत शोकॉज कीजिए इनको', जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में एसपी के सख्त तेवर! - JAN SHIKAYAT SAMADHAN