उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी में जंगली हाथियों ने बरपाया कहर, आधा दर्जन घरों की तोड़ी दीवारें और गेट - TERROR OF ELEPHANTS IN HALDWANI

हल्द्वानी के बबूर गुम्टी गांव में हाथियों के झुंड ने घरों की दीवारों और गेट को तोड़ा है. ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.

TERROR OF ELEPHANTS IN HALDWANI
हल्द्वानी में जंगली हाथियों ने बरपाया कहर (photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 10, 2024, 11:15 AM IST

Updated : Nov 10, 2024, 12:46 PM IST

हल्द्वानी: तराई के जंगलों में इन दिनों हाथियों का आतंक है. हाथी जंगलों से निकलकर आबादी वाले इलाकों में पहुंच रहे हैं. इसी क्रम में गौला रेंज अंतर्गत हाथियों के झुंड ने हल्दूचौड़ क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में जमकर तांडव मचाया. हाथियों ने फसलों को नुकसान पहुंचाने के साथ-साथ आधा दर्शन लोगों के घरों की दीवारें और गेट को तोड़ा है. वहीं, सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और हाथियों को भगाने का काम किया.

बताया जा रहा है कि जंगली हाथियों का झुंड बीती रात लगभग 10 बजे बबूर गुम्टी गांव में घुस गया. हाथियों के झुंड ने लगभग आधा दर्जन से अधिक घरों की दीवारें और गेट को क्षतिग्रस्त कर दिया, जिससे लोगों में दहशत का माहौल है. मौके पर वन विभाग के कर्मचारियों को बुलाया गया, लेकिन वह भी हाथी को नहीं भगा सके. काफी देर तक पटाखे फोड़ने के बाद भी हाथी नहीं भागे.

जंगली हाथियों ने आधा दर्जन घरों की तोड़ी दीवारें और गेट (vidEO-ETV Bharat)

जिन ग्रामीणों का अत्यधिक नुकसान हुआ है, उनमें गोपाल दत्त भट्ट, शेखर भट्ट, शुभम वर्मा, कपिल पंडित और राजेंद्र पांडे सहित आधा दर्जन से अधिक ग्रामीण शामिल हैं. ग्रामीणों ने वन विभाग से हाथियों से निजात दिलाने और नुकसान की भरपाई करने की मांग उठाई है. वहीं, वन क्षेत्राधिकारी चंदन सिंह अधिकारी ने बताया कि वन विभाग हाथियों को गांव की ओर जाने से रोकने के लिए आवश्यक कदम उठा रहा है, इसके लिए टीम का गठन किया गया है, जो कि निरंतर हाथियों पर नजर बनाए हुए है. उन्होंने कहा कि जिन लोगों को नुकसान हुआ है, उनकों मुआवजा देने की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Nov 10, 2024, 12:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details