रामनगर: शनिवार 25 जनवरी को उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव का रिजल्ट आना है. रिजल्ट आने से पहले ही प्रत्याशियों ने निर्वाचन आयोग से गड़बड़ी की आशंका जताते हुए शिकायत करनी शुरू कर दी है. रामनगर नगर पालिका से निर्दलीय प्रत्याशी नरेंद्र शर्मा ने आरोप लगाया है कि कल मतगणना के दौरान उनके नाम पर पड़े मदों को रद्द किया जा सकता है. इस संबंध में नरेंद्र शर्मा ने निर्वाचन आयोग को पत्र लिखा है.
नरेंद्र शर्मा ने शुक्रवार को रामनगर में प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि वे रामनगर नगर पालिका से अध्यक्ष पद के लिए निर्दलीय मैदान में उतरे हैं. राज्य निर्वाचन आयोग ने उन्हें टॉर्च का चुनाव चिन्ह दिया था. नरेंद्र शर्मा ने आरोप लगाया है कि उन्हें इस तरह की जानकारी मिली है कि एक पार्टी विशेष का प्रत्याशी उनके लिए पड़े मतों को ज्यादा से ज्यादा रद्द करने का षड्यंत्र रचने का प्रयास कर रहा है.
इसके अलावा नरेंद्र शर्मा ने आरोप लगाया है कि निकाय चुनाव में विरोधी प्रत्याशी ने उनके परिवार और रिश्तेदारों समेत अन्य लोगों के करीब 25 वोटरों का नाम लिस्ट से हटवाया है. जिसको कारण वो कल चुनाव में मतदान नहीं कर पाए. नरेंद्र शर्मा ने बताया कि उन्होंने इस मामले की शिकायत निर्वाचन अधिकारी से की है. बता दें कि नरेंद्र शर्मा बीजेपी के पूर्व नेता है. जब पार्टी ने नरेंद्र शर्मा को टिकट नहीं दिया तो वो निर्दलीय ही मैदान में उतर गए.
पढ़ें---