खटीमा/ऋषिकेश: उत्तराखंड में निकाय चुनाव के लिए वोटिंग हो चुकी है. जिसके बाद मतपेटियों को भारी सुरक्षा के बीच स्ट्रांग रूम्स में रखा गया है. काउंटिंग से पहले कैंडिडेट्स भी अलर्ट हो गये हैं. कैंडिडेट्स के समर्थकों ने स्ट्रांग रूम्स के बाहर मोर्चा संभाल लिया है. सभी को अब 25 जनवरी का इंतजार है.
काशीपुर में मत पेटियों की सुरक्षा को देखते हुए कांग्रेस प्रत्याशी के कार्यकर्ताओं ने मंडी परिसर में स्ट्रांग रूम के बाहर डेरा डाल दिया है. प्रशासन के द्वारा सुरक्षा कर्मियों एवं सीसीटीवी कैमरे की सुरक्षा के बावजूद भी मत पेटियों में किसी भी तरह की छेड़छाड़ ना हो पाए इसको लेकर कांग्रेस प्रत्याशी बॉबी राठौर व निर्दलीय प्रत्याशी राशिद अंसारी के कार्यकर्ता गुरुवार की रात से खटीमा मंडी परिसर स्ट्रांग रूम के बाहर सुरक्षा के मद्दे नजर डेरा डाले हुए हैं. वहीं स्ट्रांग रूम के बाहर मतपेटियों की सुरक्षा को लेकर तैनात कांग्रेस कार्यकर्ताओ का कहना है की शनिवार सुबह मतगणना शुरू होने तक शिफ्ट के रूप में वह लोग मत पेटियों की सुरक्षा का जिम्मा प्रशासन के अलावा स्वयं उठाते रहेंगे. कांग्रेस प्रत्याशी बॉबी राठौर ने कहा जनता के जनादेश की निष्पक्ष मतगणना हो, इसके लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं मे मोर्चा संभाला है.गौरतलब है कि 2022 विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मत पेटियों की सुरक्षा को लेकर रुद्रपुर फगवाड़ा मंडी परिसर स्ट्रांग रूम के बाहर टेंट लगाकर मत पेटियों की सुरक्षा की थी. अब एक बार फिर से ऐसा ही हो रहा है.
ऋषिकेश में भी निर्दलीय कैंडिडेट दिनेश चंद्र मास्टर के समर्थकों ने स्ट्रांग रूम्स के बाहर डेरा डाला हुआ है. निर्दलीय कैंडिडेट दिनेश चंद्र मास्टर के समर्थकों ने वोटिंग को लेकर तमाम तरह के आरोप लगाये. स्लो वोटिंग से लेकर वोटर लिस्ट में नाम गायब होने के लेकर कार्यकर्ताओं ने हल्ला बोला. जिसके बाद अब काउंटिंग से पहले सभी ने मोर्चा संभाल लिया है.
स्ट्रांग रूम आइडीपीएल में मूल निवास मूल निवास - भू कानून समन्वय संघर्ष समिति, उत्तराखंड की पूरी टीम तैनात है ।
— Mohit Dimri (@mohitdimriuk) January 23, 2025
हम एक एक कदम पर नजर बनाए रखे है । राज्य हित के लिए कुछ भी गड़बड़ नही होने देंगे ।
जय उत्तराखंड ।।
From Lusun Todariya FB wall. pic.twitter.com/vc8F45nJZQ
पढ़ें-उत्तराखंड निकाय चुनाव: मतपेटियों में कैद कैंडिडेट्स की किस्मत, कल होगी काउंटिंग, तैयारियां पूरी