ETV Bharat / state

हरीश रावत वोटर लिस्ट विवाद, हरदा ने देहरादून डीएम को कहा 'THANK YOU', महेंद्र भट्ट पर किया कटाक्ष - UTTARAKHAND NIKAY CHUNAV 2025

'जिसे ढूंढा गली गली, वो घर के पिछवाड़े मिली' शायराना अंदाज में कांग्रेस नेता हरीश रावत ने लिखा पोस्ट, देहरादून डीएम को अदा किया धन्यवाद

Former CM Harish Rawat
पूर्व सीएम हरीश रावत (फोटो सोर्स- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 24, 2025, 10:30 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड के निकाय चुनाव में पूर्व सीएम हरीश रावत वोट देने से वंचित रह गए. उनका कहना है कि मतदान के दिन देहरादून के जिलाधिकारी ने उन्हें शाम 6:38 बजे सूचित किया कि उनका नाम वार्ड क्षेत्र माजरा की जगह वार्ड 58 डिफेंस कॉलोनी की वोटर लिस्ट में है. जबकि, वो पूरे दिन भर अपना नाम वोटर लिस्ट में ढूंढते रहे. वहीं, अब उन्होंने देहरादून डीएम का धन्यवाद अदा किया है. साथ ही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पर भी कटाक्ष किया है.

दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस कद्दावर नेता हरीश रावत इस बार वोट नहीं दे पाए. जिसको लेकर खूब चर्चाएं हुई. वहीं, आज हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर शायराना अंदाज में 'जिसे ढूंढा गली गली, वो घर के पिछवाड़े मिली!' लिखते हुए एक पोस्ट साझा किया है. जिसमें उन्होंने देहरादून जिलाधिकारी सविन बंसल का धन्यवाद अदा करते हुए लिखा है कि, 'थैंक्यू डीएम सविन बंसल जी, जो काम दिन भर में नहीं हो पाया, आपने आखिरकार देर से ही सही मेरा नाम ढूंढने के लिए कष्ट तो उठाया. इसके लिए वो श्रद्धा संहिता के लिए कृतज्ञ हैं.'

इसके अलावा उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पर भी कटाक्ष किया है. उन्होंने लिखा है कि 'एक धन्यवाद तो बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के लिए भी बनता है. क्योंकि, उन्होंने बहुत सही सलाह दी है कि मैं अपने वोट की रक्षा के लिए जागरूक रहूं.' इसके अलावा हरीश रावत ने आगे लिखा है कि 'जब आपके राजनीतिक पिछवाड़े में वोटों के डकैत आ गए हो तो अपने वोट की रक्षा के लिए सावधान रहना ही पड़ेगा. भविष्य में मैं इस बात का ख्याल रखूंगा.'

वहीं, इसके साथ ही आगे लिखा है कि, 'देहरादून को शानदार मेयर मिलने जा रहा है, लेकिन उन्हें इस बात का जरूर मलाल रहेगा कि वो ऐसे शानदार व्यक्ति के लिए वोट नहीं डाल पाए.' उन्होंने कांग्रेस पार्टी के मेयर प्रत्याशी वीरेंद्र पोखरियाल को ढेर सारा आशीर्वाद भी दिया है.

ये भी पढ़ें-

देहरादून: उत्तराखंड के निकाय चुनाव में पूर्व सीएम हरीश रावत वोट देने से वंचित रह गए. उनका कहना है कि मतदान के दिन देहरादून के जिलाधिकारी ने उन्हें शाम 6:38 बजे सूचित किया कि उनका नाम वार्ड क्षेत्र माजरा की जगह वार्ड 58 डिफेंस कॉलोनी की वोटर लिस्ट में है. जबकि, वो पूरे दिन भर अपना नाम वोटर लिस्ट में ढूंढते रहे. वहीं, अब उन्होंने देहरादून डीएम का धन्यवाद अदा किया है. साथ ही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पर भी कटाक्ष किया है.

दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस कद्दावर नेता हरीश रावत इस बार वोट नहीं दे पाए. जिसको लेकर खूब चर्चाएं हुई. वहीं, आज हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर शायराना अंदाज में 'जिसे ढूंढा गली गली, वो घर के पिछवाड़े मिली!' लिखते हुए एक पोस्ट साझा किया है. जिसमें उन्होंने देहरादून जिलाधिकारी सविन बंसल का धन्यवाद अदा करते हुए लिखा है कि, 'थैंक्यू डीएम सविन बंसल जी, जो काम दिन भर में नहीं हो पाया, आपने आखिरकार देर से ही सही मेरा नाम ढूंढने के लिए कष्ट तो उठाया. इसके लिए वो श्रद्धा संहिता के लिए कृतज्ञ हैं.'

इसके अलावा उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पर भी कटाक्ष किया है. उन्होंने लिखा है कि 'एक धन्यवाद तो बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के लिए भी बनता है. क्योंकि, उन्होंने बहुत सही सलाह दी है कि मैं अपने वोट की रक्षा के लिए जागरूक रहूं.' इसके अलावा हरीश रावत ने आगे लिखा है कि 'जब आपके राजनीतिक पिछवाड़े में वोटों के डकैत आ गए हो तो अपने वोट की रक्षा के लिए सावधान रहना ही पड़ेगा. भविष्य में मैं इस बात का ख्याल रखूंगा.'

वहीं, इसके साथ ही आगे लिखा है कि, 'देहरादून को शानदार मेयर मिलने जा रहा है, लेकिन उन्हें इस बात का जरूर मलाल रहेगा कि वो ऐसे शानदार व्यक्ति के लिए वोट नहीं डाल पाए.' उन्होंने कांग्रेस पार्टी के मेयर प्रत्याशी वीरेंद्र पोखरियाल को ढेर सारा आशीर्वाद भी दिया है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.