ETV Bharat / state

देहरादून में मतगणना को लेकर ट्रैफिक प्लान जारी, फजीहत से बचने के लिए रूट देखकर निकलें - UTTARAKHAND NIKAY CHUNAV RESULT

देहरादून में मतगणना में शामिल होने वाले प्रत्याशी, एजेंट और कर्मचारियों के वाहनों को लेकर रूट एवं पार्किंग प्लान जारी, आमजन भी रूट देखकर निकलें

Traffic in Dehradun
देहरादून में ट्रैफिक (फोटो- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 24, 2025, 10:59 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड निकाय चुनाव के तहत कल यानी 25 जनवरी को मतगणना होगी. देहरादून में रेंजर्स ग्राउंड में होने वाली मतगणना के मद्देनजर दून पुलिस ने रूट प्लान तैयार किया गया. साथ ही रेंजर्स ग्राउंड/कॉलेज में मतगणना में शामिल होने वाले प्रत्याशी, एजेंट और कर्मचारियों के वाहनों के लिए रूट एवं पार्किंग प्लान की व्यवस्था की गई है.

दरअसल, उत्तराखंड में निकाय चुनाव को लेकर 23 जनवरी को वोटिंग हुई थी. जिसका परिणाम कल यानी 25 जनवरी को आएगा. देहरादून की बात करें तो रेंजर्स कॉलेज में मतगणना होनी है. जिसे लेकर निर्वाचन आयोग समेत पुलिस प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली. जिसके तहत मतगणना में शामिल होने वाले प्रत्याशी, एजेंट और कर्मचारियों के वाहनों के लिए रूट और पार्किंग की व्यवस्था की गई है.

देहरादून में मतगणना को लेकर रूट प्लान एवं पार्किंग की व्यवस्था-

  • प्रेमनगर और बसंत विहार से आने वाले प्रत्याशियों, एजेंट एवं कर्मियों के वाहन घंटाघर से दर्शन लाल चौक से सीपीडब्लूडी ऑफिस के सामने गेट नंबर 1 से रेंजर्स कॉलेज में पार्क किए जाएंगे.
  • राजपुर और हाथीबड़कला से आने वाले वाहन ग्लोब चौक से पेसिफिक तिराहा से कॉन्वेंट तिराहा से लैंसडाउन चौक से सीपीडब्लूडी ऑफिस रेंजर्स कॉलेज गेट नंबर 1 से रेंजर्स कॉलेज में पार्क किए जाएंगे.
  • हरिद्वार रोड, हर्रावाला और मियांवाला से आने वाले वाहन क्रॉस रोड से बुद्धा चौक से गेट नंबर 3 से रेंजर्स कॉलेज गेट नंबर 3 से रेंजर्स कॉलेज में ड्रॉपिंग करेंगे.
  • आईएसबीटी और सहारनपुर रोड से आने वाले वाहन प्रिंस चौक से तहसील चौक से दर्शन लाल चौक से सीपीडब्लूडी ऑफिस के सामने गेट नंबर 1 से रेंजर्स कॉलेज में पार्क किए जाएंगे.
  • रायपुर और सहस्त्रधारा रोड से आने वाले वाहन सर्वे चौक से कॉन्वेंट तिराहा से मनोज क्लिनिक से बुद्धा चौक से रेंजर्स कॉलेज गेट नंबर 3 से रेंजर्स कॉलेज में पार्क किए जाएंगे.
  • बुद्धा चौक से लैंसडाउन चौक तक वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा.
  • सभी विक्रम केवल तहसील और दून चौक से डायवर्ट किए जाएंगे.
  • रेंजर्स ग्राउंड पार्किंग के फुल होने पर वाहनों को काबुल हाउस (ईसी रोड) पार्किंग में पार्क कराया जाएगा.
  • रेंजर्स ग्राउंड में होने वाली मतगणना को लेकर रूट और पार्किंग की व्यवस्था की गई है. साथ ही बैरियर और डायवर्ट प्वाइंट बनाए गए हैं. जिसमें बुद्धा चौक, लैंसडाउन चौक, दून चौक और दर्शन लाल चौक बनाए गए हैं. - प्रमोद कुमार, एसपी सिटी, देहरादून

ये भी पढ़ें-

देहरादून: उत्तराखंड निकाय चुनाव के तहत कल यानी 25 जनवरी को मतगणना होगी. देहरादून में रेंजर्स ग्राउंड में होने वाली मतगणना के मद्देनजर दून पुलिस ने रूट प्लान तैयार किया गया. साथ ही रेंजर्स ग्राउंड/कॉलेज में मतगणना में शामिल होने वाले प्रत्याशी, एजेंट और कर्मचारियों के वाहनों के लिए रूट एवं पार्किंग प्लान की व्यवस्था की गई है.

दरअसल, उत्तराखंड में निकाय चुनाव को लेकर 23 जनवरी को वोटिंग हुई थी. जिसका परिणाम कल यानी 25 जनवरी को आएगा. देहरादून की बात करें तो रेंजर्स कॉलेज में मतगणना होनी है. जिसे लेकर निर्वाचन आयोग समेत पुलिस प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली. जिसके तहत मतगणना में शामिल होने वाले प्रत्याशी, एजेंट और कर्मचारियों के वाहनों के लिए रूट और पार्किंग की व्यवस्था की गई है.

देहरादून में मतगणना को लेकर रूट प्लान एवं पार्किंग की व्यवस्था-

  • प्रेमनगर और बसंत विहार से आने वाले प्रत्याशियों, एजेंट एवं कर्मियों के वाहन घंटाघर से दर्शन लाल चौक से सीपीडब्लूडी ऑफिस के सामने गेट नंबर 1 से रेंजर्स कॉलेज में पार्क किए जाएंगे.
  • राजपुर और हाथीबड़कला से आने वाले वाहन ग्लोब चौक से पेसिफिक तिराहा से कॉन्वेंट तिराहा से लैंसडाउन चौक से सीपीडब्लूडी ऑफिस रेंजर्स कॉलेज गेट नंबर 1 से रेंजर्स कॉलेज में पार्क किए जाएंगे.
  • हरिद्वार रोड, हर्रावाला और मियांवाला से आने वाले वाहन क्रॉस रोड से बुद्धा चौक से गेट नंबर 3 से रेंजर्स कॉलेज गेट नंबर 3 से रेंजर्स कॉलेज में ड्रॉपिंग करेंगे.
  • आईएसबीटी और सहारनपुर रोड से आने वाले वाहन प्रिंस चौक से तहसील चौक से दर्शन लाल चौक से सीपीडब्लूडी ऑफिस के सामने गेट नंबर 1 से रेंजर्स कॉलेज में पार्क किए जाएंगे.
  • रायपुर और सहस्त्रधारा रोड से आने वाले वाहन सर्वे चौक से कॉन्वेंट तिराहा से मनोज क्लिनिक से बुद्धा चौक से रेंजर्स कॉलेज गेट नंबर 3 से रेंजर्स कॉलेज में पार्क किए जाएंगे.
  • बुद्धा चौक से लैंसडाउन चौक तक वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा.
  • सभी विक्रम केवल तहसील और दून चौक से डायवर्ट किए जाएंगे.
  • रेंजर्स ग्राउंड पार्किंग के फुल होने पर वाहनों को काबुल हाउस (ईसी रोड) पार्किंग में पार्क कराया जाएगा.
  • रेंजर्स ग्राउंड में होने वाली मतगणना को लेकर रूट और पार्किंग की व्यवस्था की गई है. साथ ही बैरियर और डायवर्ट प्वाइंट बनाए गए हैं. जिसमें बुद्धा चौक, लैंसडाउन चौक, दून चौक और दर्शन लाल चौक बनाए गए हैं. - प्रमोद कुमार, एसपी सिटी, देहरादून

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.