हमीरपुर: यूपी के बहराइच में जंगली भेड़ियों ने बीते दिनों नाक में दम कर रखा था, जिसने कई बच्चों को अपना शिकार बना लिया था. वहीं अब हमीरपुर जनपद में भी जंगली जानवरों का आतंक देखने को मिल रहा है. दो दिन पहले जनपद के मौदहा में लोमड़ी ने एक महिला और बच्ची को हमला करके घायल कर दिया था. जबति शनिवार की रात बिवांर थाना क्षेत्र के पाटनपुर गांव में लकड़बग्घों के झुंड ने पशुबाड़े में हमला करके 25 भेड़ें मार डालीं.
पशुपालक जयवीर पुत्र रामनारायण पाल ने बताया कि घटना रात लगभग एक या दो बजे की होगी जब लकड़बग्घे वहां आए. क्योंकि, रात लगभग 12 बजे तक वह खुद जागता रहा था. उसके पास कुल 50 भेड़ें थीं, जिनमें से लकड़बग्घों ने 25 को मार दिया. सुबह लगभग चार बजे जब वह जागा तो भेड़ों के शव इधर-उधर क्षत-विक्षत पड़े मिले. किसी का पेट फटा था, किसी की गर्दन तो किसी के पैर कटे अलग पड़े थे.
बताया कि थोड़ी देर बाद गांव के अन्य मुहल्लों से लोग आकर बताने लगे कि उसकी भेड़ें गांव के भीतर घूम रहीं हैं. उसने गांव और आसपास ढूंढ कर अपनी भेड़ें इकट्ठी कीं लेकिन, अभी उनके 12 बच्चे नहीं मिले हैं. बच्चों समेत कुल 37 भेड़ों का नुकसान हुआ है.