उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में जंगली जानवरों का आतंक; अब हमीरपुर के गांव में घुसा लकड़बग्घों का झुंड, 25 भेड़ों को मार डाला - Wild Animals Terror in UP - WILD ANIMALS TERROR IN UP

घटना रात लगभग एक या दो बजे की बताई जा रही है. पशुपालक के पास करीब 50 भेड़ें थीं, जिसमें से 25 मरी मिली हैं. वन विभाग की टीम ने पैरों के निशान के आधार पर बताया कि एक से अधित लकड़बग्घों ने हमला किया होगा.

Etv Bharat
अब यूपी के हमीरपुर जिले में जंगली जानवरों का आतंक. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 15, 2024, 1:44 PM IST

हमीरपुर: यूपी के बहराइच में जंगली भेड़ियों ने बीते दिनों नाक में दम कर रखा था, जिसने कई बच्चों को अपना शिकार बना लिया था. वहीं अब हमीरपुर जनपद में भी जंगली जानवरों का आतंक देखने को मिल रहा है. दो दिन पहले जनपद के मौदहा में लोमड़ी ने एक महिला और बच्ची को हमला करके घायल कर दिया था. जबति शनिवार की रात बिवांर थाना क्षेत्र के पाटनपुर गांव में लकड़बग्घों के झुंड ने पशुबाड़े में हमला करके 25 भेड़ें मार डालीं.

पशुपालक जयवीर पुत्र रामनारायण पाल ने बताया कि घटना रात लगभग एक या दो बजे की होगी जब लकड़बग्घे वहां आए. क्योंकि, रात लगभग 12 बजे तक वह खुद जागता रहा था. उसके पास कुल 50 भेड़ें थीं, जिनमें से लकड़बग्घों ने 25 को मार दिया. सुबह लगभग चार बजे जब वह जागा तो भेड़ों के शव इधर-उधर क्षत-विक्षत पड़े मिले. किसी का पेट फटा था, किसी की गर्दन तो किसी के पैर कटे अलग पड़े थे.

बताया कि थोड़ी देर बाद गांव के अन्य मुहल्लों से लोग आकर बताने लगे कि उसकी भेड़ें गांव के भीतर घूम रहीं हैं. उसने गांव और आसपास ढूंढ कर अपनी भेड़ें इकट्ठी कीं लेकिन, अभी उनके 12 बच्चे नहीं मिले हैं. बच्चों समेत कुल 37 भेड़ों का नुकसान हुआ है.

घटना की जानकारी मिलने पर वन विभाग की टीम ने जांच की. मौदहा रेंज के सेक्शन अधिकारी तौहीद अहमद ने बताया कि घटनास्थल पर जो पैरों के निशान पाए गए हैं उनसे लगता है कि एक से अधिक लकड़बग्घों के झुंड ने हमला किया होगा. गांव के बाहर बने उस पशुबाड़े से कुछ दूरी पर ग्रामपंचायत की भूमि पड़ी है, जिसमें काफी घने पेड़ हैं. हो सकता है अधिक बरसात होने के कारण वन क्षेत्र में पानी भरने से जंगली जानवर इधर-उधर भटककर आ गए हों.

सेक्शन अधिकारी ने बताया कि वन विभाग की टीम गांव में बराबर रहेगी और आसपास क्षेत्र में जंगली जानवरों की ढूंढ़कर, पकड़कर उन्हें दूरस्थ जंगलों में छोड़ा जाएगा. मरी हुई भेड़ों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. वहीं बिवांर थाना प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार ने भी पाटनपुर गांव पहुंचकर लोगों को सतर्क रहने के साथ ही कोई घटना की आशंका होने पर सूचित करने के निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़ेंःदेखें VIDEO; कार से 2 युवकों को 0.5 किलोमीटर तक घसीटा, साइड न देने को लेकर हुआ था विवाद

ABOUT THE AUTHOR

...view details