अमरोहाः जिले में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. थाना नौगांवा सादात क्षेत्र में मां ने अपने दो बच्चों की गला दबाकर हत्या कर दी. बच्चों की हत्या करने के बाद मां ने अपना गला भी धारदार हथियार से काट लिया. घटना से इलाके में हड़कंप गया है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस हत्या करने की वजह पता करने में जुटी है.
चारपाई पर पड़े मिले दोनों बच्चों के शवः जानकारी के मुताबिक, थाना नौगांवा सादात क्षेत्र के गांव बहादुरपुर में सोमवार को सोनिया ने अपनी बेटियों अनुष्का (8) और किट्टू (5) की पहले गला घोंट कर हत्या कर दी. इसके बाद खुद की भी गर्दन धारदार हथियार से रेत कर आत्महत्या का प्रयास किया. पड़ोसियों की सूचना पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया. पुलिस ने घायल आरोपी महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. चारपाई पर मृत पड़ी दोनों बच्चियों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. हत्या करने की वजह स्पष्ट नहीं हुई है, फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
थाना नौगावां सादात क्षेत्रान्तर्गत हुई घटना के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक अमरोहा @AmitKAnandIPS द्वारा दी गयी बाईट-@Uppolice pic.twitter.com/vm6lzDx7iW
— Amroha Police (@amrohapolice) February 10, 2025
सुबह पति-पत्नी के बीच हुआ था विवादः जानकारी के मुताबिक, सोनिया की बहादुरपुर निवासी पोपीन से करीब एक दशक पूर्व शादी हुई थी. पोपीन गुरुग्राम में एक निजी कंपनी में काम करता है और परिवार गांव बहादुरपुर में रहता है. परिजनों ने बताया कि पति-पत्नी के बीच आए दिन विवाद होता रहता था. पोपिन हर शनिवार और रविवार छुट्टी पर अपने घर आता था. सोमवार की सुबह ही पोपीन वापस ड्यूटी के लिए गुरुग्राम में रवाना हुआ था. गुरुग्राम जाने से पहले भी पोपिन और सोनिया के बीच विवाद हुआ था. इसके बाद दोपहर करीब 12:00 बजे सोनिया ने खौफनाक वारदात को अंजाम दे डाला.
जांच के लिए टीम गठितः घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद भी मौके पर पहुंचे. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभी तक घटना का पुख्ता कारण नहीं पता चल सका है. बच्चों के पिता को कॉल करके घटना की सूचना दे दी गई है. वह गुरुग्राम से रवाना हो चुका है. पति के आने के बाद कारण का खुलासा हो सकेगा. जांच के लिए विशेष टीम गठित कर दी गई है. हत्यारोपी महिला का इलाज अस्पताल में चल रहा है. अब तक सोनिया का बयान दर्ज नहीं हो सका है. पति से तहरीर मिलने के बाद ही विधिक कार्रवाई की जाएगी.