रामपुर: यूपी के रामपुर जनपद में एक युवक अपनी नाबालिग प्रेमिका को भगा ले जाने के लिए उसके घर में घुस गया. परिजनों ने विरोध किया तो युवक ने वहां पर तांडव मचाया. चाकू लहराते हुए परिजनों पर हमला कर दिया. युवक के हमले में किशोरी के चाचा की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, उसके पिता और भाई गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर युवक को हिरासत में लिया है.
रामपुर के थाना अजीम नगर क्षेत्र के गांव में युवक अपनी प्रेमिका के घर में घुस गया. वह प्रेमिका को घर से ले जाने के लिए आया था. प्रेमिका के घर वालों ने इसका विरोध किया तो युवक ने चाकू से हमला कर दिया, जिसमें किशोरी के चाचा की मौत हो गई. जबकि, पिता और भाई घायल हो गए.
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस के मुताबिक कुछ लोग किशोरी के घर में घुसकर उसको ले जाने का प्रयास कर रहे थे, जिसमें दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई. हमले में किशोरी के चाचा की मौत हो गई. पुलिस ने तहरीर के आधार पर पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर युवक को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच में जुट गई है.
पुलिस अधीक्षक रामपुर विद्यासागर मिश्र ने बताया कि जिस लड़के के ऊपर आरोप है उसे हिरासत में ले लिया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है. पांच लोगों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया है. इनके द्वारा यह आरोप लगाया गया है कि वादी के घर में घुसकर लड़की को ले जाने का प्रयास किया जा रहा था. इस प्रयास के दौरान यह घटना घटित हुई है.
ये भी पढ़ेंः लखनऊ SCR-दिल्ली NCR के बीच यूपी के 56 जिलों को जोड़ेंगे 7 नए एक्सप्रेस-वे; सीएम योगी ने की घोषणा