पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में एक सनकी पति शराब के नशे पत्नी की हत्या कर दी. घटना के बाद से मृतका का पति घर छोड़कर फरार है. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. मृतका के शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. घटना जलालगढ़ थाना क्षेत्र के भरेली गांव के वार्ड नंबर 14 की है. मृतका का नाम मखिया देवी और आरोपी पति का नाम वाउना ऋषि है.
घरवालों के मना करने के बाद की थी प्रेम विवाह: घटना की जानकारी देते हुए मृतका की बहन एवं भाई ने बताया कि उसकी बहन मखिया देवी वाउना ऋषि से परिवार वालों के मना करने के बावजूद प्रेम प्रसंग में शादी की थी. शादी के बाद कुछ दिन तो सब कुछ ठीक-ठाक रहा. उसके बाद उसका पति बराबर शराब के नशे में रहता था. उसकी बहन के साथ मारपीट जैसी घटना को अंजाम दिया करता था. हमलोगों ने उसके ससुराल पहुंचकर उसके पति को समझाया था, मगर वह इन लोगों की बात को अनसुनी करता रहा.
पूर्णिया में पत्नी की हत्या:मृतका के बहन ने बताया कि "कल देर रात शराब के नशे में घर पहुंच कर मखिया देवी के गर्दन को मरोड़कर उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद घर छोड़कर फरार हो गया. पड़ोसी के द्वारा घटना की जानकारी मायके वाले को दी गई. इसके बाद सभी लोग जब मखिया देवी के ससुराल पहुंचे तो वह मृत अवस्था में पड़ी थी." इसके बाद घटना की जानकारी स्थानीय थाने की पुलिस को दी गई. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में ले मेडिकल कॉलेज पूर्णिया पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया.