धौलपुर. सैंपऊ थाना इलाके में रविवार को एनएच 123 पर कैथरी टोल प्लाजा के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दंपती को पीछे से टक्कर मार दी. दुर्घटना में पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. पत्नी की डेड बॉडी को पुलिस ने जिला अस्पताल की मोर्चरी रखवा दिया है.
थाना प्रभारी गंभीर सिंह ने बताया कि ट्रक की टक्कर में महिला की मौत हुई है. उसका पति घायल है. ट्रक चालक दुर्घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया है. आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है. मृतका का परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया जाएगा. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जानकारी के मुताबिक आगरा जिले के जगनेर थाना क्षेत्र के नोनी गांव निवासी 47 वर्षीय ताराचंद शर्मा पत्नी मीरा को बाइक पर बिठाकर धौलपुर जा रहा था. परिजनों से मिली जानकारी में भांजे की गोद भराई का कार्यक्रम हो रहा था, जिस कार्यक्रम में पति-पत्नी शामिल होने जा रहे थे.