रामगढ़ः एससी/ एसटी आरक्षण में कोटा के संबंध में सुप्रीम कोर्ट के ऑब्जर्वेशन के विरोध में आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति ने भारत बंद का आह्वान आज किया है. इस बंद का असर रामगढ़ जिले में भी देखने को मिल रहा है. सड़कों पर यात्री वाहन न के बराबर दिख रहे हैं. बंद समर्थक जगह-जगह पर सड़क को पूरी तरह ब्लॉक कर प्रदर्शन कर रहे हैं और जमकर नारेबाजी भी कर रहे हैं.
रामगढ़ जिले में बंद समर्थक सुभाष चौक में चारों ओर गाड़ियां लगाकर प्रदर्शन कर रहे हैं. आरक्षण में कोटे का विरोध कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आरक्षण में आरक्षण उन्हें किसी हाल में स्वीकार नहीं है, जिसके कारण आज भारत बंद का आह्वान किया गया है. पूरे भारत में इसका समर्थन देखा जा रहा है और रामगढ़ में भी पूरी तरह से सभी जगह पर बंद काफी असरदार है. बंद समर्थकों ने कहा कि यह बंदी एक झांकी के तौर पर है, यदि आरक्षण में आरक्षण को लागू किया जाएगा तो आने वाले समय में इससे बड़ा आंदोलन किया जाएगा.
बंद को देखते हुए सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, बड़ी संख्या में चौक चौराहा पर पुलिस बल की तैनाती की गई है पुलिस अधीक्षक अजय कुमार खुद पूरे जिले की मॉनिटरिंग सुबह से ही कर रहे हैं उन्होंने कहा कि बंद को लेकर सभी थाना क्षेत्र में बड़ी संख्या में पुलिस वालों की तैनाती की गई है ताकि किसी भी तरह की कोई अप्रिय वारदात को अंजाम न दे सके सभी पर निगरानी रखी जा रही है कई जगहों पर कैमरे सेबी निगरानी लगातार चल रही है.
ये भी पढे़ेंः