ETV Bharat / state

गणतंत्र दिवस को लेकर पलामू में हाई अलर्ट, डीसी और एसपी ने लिया फुल ड्रेस रिहर्सल परेड का जायजा - REPUBLIC DAY 2025

पलामू में गणतंत्र दिवस की तैयारी अंतिम चरण में है. शुक्रवार को फुल ड्रेस रिहर्सल परेड का आयोजन किया गया.

Republic Day Preparation In Palamu
पलामू में फुल ड्रेस रिहर्सल परेड का निरीक्षण करते डीसी और एसपी. (कोलाज इमेज-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 24, 2025, 1:25 PM IST

पलामूः गणतंत्र दिवस को लेकर हाई अलर्ट जारी किया गया है. बिहार-झारखंड सीमा पर निगरानी बढ़ाई गई है. नक्सल प्रभावित इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. पलामू में गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह पलामू पुलिस स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा. जहां राज्य के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर झंडोत्तोलन करेंगे. इस दौरान वित्त मंत्री समारोह को संबोधित करेंगे और परेड की सलामी लेंगे. पलामू में गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह में 18 प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी भी भाग लेंगे.

गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी पर जानकारी देते पलामू डीसी शशिरंजन और एसपी रीष्मा रमेशन. (वीडियो-ईटीवी भारत)

डीसी और एसपी ने तैयारी का लिया जायजा

पलामू डीसी शशिरंजन और एसपी रीष्मा रमेशन ने गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर मुख्य समारोह स्थल पहुंचकर तैयारी का जायजा लिया. दोनों ने गणतंत्र दिवस के फुल ड्रेस रिहर्सल परेड का भी निरीक्षण किया और कई बिंदुओं पर पदाधिकारियों को निर्देश दिए. डीसी शशिरंजन ने जिलेवासियों से गणतंत्र दिवस समारोह में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की है. वहीं गणतंत्र दिवस के दिन बेहतर काम करने वाले 50 से अधिक कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा.

पलामू में फुल ड्रेस रिहर्सल परेड. (वीडियो-ईटीवी भारत)

गणतंत्र दिवस को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

वहीं इस संबंध में पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी पूरी कर ली गई हैं. गणतंत्र दिवस को लेकर पूरे जिले में हाई अलर्ट जारी किया गया है. गणतंत्र दिवस को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. वहीं सीमावर्ती इलाके में खास नजर रखी जा रही है. शुक्रवार को फुल ड्रेस रिहर्सल परेड का आयोजन किया गया. जिसमें पुलिस पदाधिकारियों और जवानों को कई बिंदुओं पर दिशा निर्देश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें-

गणतंत्र दिवस के लिए फुल ड्रेस रिहर्सल, प्लाटूंस ने परेड से मोहा मन - REPUBLIC DAY

दिल्ली के गणतंत्र दिवस परेड की अतिथि रहेंगी गिरिडीह की दो आंगनबाड़ी सेविका, झारखंड की 8 अन्य को भी मिला आमंत्रण - REPUBLIC DAY 2025

Republic Day: कर्तव्य पथ पर दिखेगी झारखंड की झांकी, रतन टाटा की झलक होगी आकर्षण का केंद्र - JHARKHAND TABLEAU ON KARTAVYA PATH

पलामूः गणतंत्र दिवस को लेकर हाई अलर्ट जारी किया गया है. बिहार-झारखंड सीमा पर निगरानी बढ़ाई गई है. नक्सल प्रभावित इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. पलामू में गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह पलामू पुलिस स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा. जहां राज्य के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर झंडोत्तोलन करेंगे. इस दौरान वित्त मंत्री समारोह को संबोधित करेंगे और परेड की सलामी लेंगे. पलामू में गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह में 18 प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी भी भाग लेंगे.

गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी पर जानकारी देते पलामू डीसी शशिरंजन और एसपी रीष्मा रमेशन. (वीडियो-ईटीवी भारत)

डीसी और एसपी ने तैयारी का लिया जायजा

पलामू डीसी शशिरंजन और एसपी रीष्मा रमेशन ने गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर मुख्य समारोह स्थल पहुंचकर तैयारी का जायजा लिया. दोनों ने गणतंत्र दिवस के फुल ड्रेस रिहर्सल परेड का भी निरीक्षण किया और कई बिंदुओं पर पदाधिकारियों को निर्देश दिए. डीसी शशिरंजन ने जिलेवासियों से गणतंत्र दिवस समारोह में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की है. वहीं गणतंत्र दिवस के दिन बेहतर काम करने वाले 50 से अधिक कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा.

पलामू में फुल ड्रेस रिहर्सल परेड. (वीडियो-ईटीवी भारत)

गणतंत्र दिवस को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

वहीं इस संबंध में पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी पूरी कर ली गई हैं. गणतंत्र दिवस को लेकर पूरे जिले में हाई अलर्ट जारी किया गया है. गणतंत्र दिवस को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. वहीं सीमावर्ती इलाके में खास नजर रखी जा रही है. शुक्रवार को फुल ड्रेस रिहर्सल परेड का आयोजन किया गया. जिसमें पुलिस पदाधिकारियों और जवानों को कई बिंदुओं पर दिशा निर्देश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें-

गणतंत्र दिवस के लिए फुल ड्रेस रिहर्सल, प्लाटूंस ने परेड से मोहा मन - REPUBLIC DAY

दिल्ली के गणतंत्र दिवस परेड की अतिथि रहेंगी गिरिडीह की दो आंगनबाड़ी सेविका, झारखंड की 8 अन्य को भी मिला आमंत्रण - REPUBLIC DAY 2025

Republic Day: कर्तव्य पथ पर दिखेगी झारखंड की झांकी, रतन टाटा की झलक होगी आकर्षण का केंद्र - JHARKHAND TABLEAU ON KARTAVYA PATH

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.