ETV Bharat / state

विधानसभा का बजट सत्र: भाजपा ने राज्यपाल के अभिभाषण को बताया दिशाहीन, बाबूलाल मरांडी ने कहा - सत्ता पक्ष में नहीं दिखा कोई उत्साह - JHARKHAND ASSEMBLY BUDGET SESSION

झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल के अभिभाषण को भाजपा ने दिशाहीन करार दिया.

Jharkhand Assembly budget session
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 24, 2025, 5:56 PM IST

रांची: झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन मुख्य विपक्षी दल भाजपा ने राज्यपाल संतोष गंगवार के अभिभाषण को दिशाहीन करार दिया है. पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि अभिभाषण में झूठ ज्यादा था. राज्यपाल को दिशाहीन बजट पढ़ने के लिए मजबूर किया गया.

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि बजट सत्र में राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान सत्ताधारी दलों के विधायकों में कोई उत्साह नहीं दिखा. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी अभिभाषण के दौरान उत्साहित नहीं दिखे. जिस तरह से लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान मेज थपथपाकर लोगों का उत्साहवर्धन किया जाता है, वैसा आज कहीं नहीं दिखा.

नेताओं के बयान (ईटीवी भारत)

भाजपा विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी ने कहा कि राज्यपाल से भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी योजनाओं के बारे में भी बताने को कहा गया. इसका उदाहरण यह है कि राज्यपाल से हर घर नल जल योजना का जिक्र करने को कहा गया, जबकि पश्चिम बंगाल के बाद झारखंड में यह सबसे ज्यादा फ्लॉप रही है.

वहीं नेता प्रतिपक्ष नहीं चुने जाने के सवाल पर बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सरकार राज्य के विकास और संवैधानिक आयोगों के गठन को लेकर गंभीर नहीं है. उन्होंने कहा कि पिछली बार चार साल तक नेता प्रतिपक्ष रहने के बावजूद इन लोगों ने मामले को लंबित रखा. उन्होंने कहा कि आज भी विधानसभा न्यायाधिकरण से उनके दलबदल पर फैसला नहीं आया है.

रांची: झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन मुख्य विपक्षी दल भाजपा ने राज्यपाल संतोष गंगवार के अभिभाषण को दिशाहीन करार दिया है. पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि अभिभाषण में झूठ ज्यादा था. राज्यपाल को दिशाहीन बजट पढ़ने के लिए मजबूर किया गया.

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि बजट सत्र में राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान सत्ताधारी दलों के विधायकों में कोई उत्साह नहीं दिखा. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी अभिभाषण के दौरान उत्साहित नहीं दिखे. जिस तरह से लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान मेज थपथपाकर लोगों का उत्साहवर्धन किया जाता है, वैसा आज कहीं नहीं दिखा.

नेताओं के बयान (ईटीवी भारत)

भाजपा विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी ने कहा कि राज्यपाल से भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी योजनाओं के बारे में भी बताने को कहा गया. इसका उदाहरण यह है कि राज्यपाल से हर घर नल जल योजना का जिक्र करने को कहा गया, जबकि पश्चिम बंगाल के बाद झारखंड में यह सबसे ज्यादा फ्लॉप रही है.

वहीं नेता प्रतिपक्ष नहीं चुने जाने के सवाल पर बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सरकार राज्य के विकास और संवैधानिक आयोगों के गठन को लेकर गंभीर नहीं है. उन्होंने कहा कि पिछली बार चार साल तक नेता प्रतिपक्ष रहने के बावजूद इन लोगों ने मामले को लंबित रखा. उन्होंने कहा कि आज भी विधानसभा न्यायाधिकरण से उनके दलबदल पर फैसला नहीं आया है.

डुमरी विधायक जयराम महतो ने कहा कि जिन जन आकांक्षाओं के साथ सरकार बनी है, उसे पूरा होते हुए दिखना चाहिए. उन्होंने कहा कि वे पहले ही कह चुके हैं कि मंईयां सम्मान योजना कारगर नहीं होगी, आज ऐसा होता दिख रहा है.

यह भी पढ़ें:

झारखंड विधानसभा का बजट सत्रः राज्यपाल ने बताया अहम, बिना नेता प्रतिपक्ष शुरू हुई सदन की कार्यवाही

झारखंड विधानसभा का बजट सत्र: सत्ता पक्ष के नेताओं ने पेपर लीक और मंईयां सम्मान योजना की बकाया किस्त को लेकर दिया बयान, जानें किसने क्या कहा

मंत्री इरफान ने बताई योगी आदित्यनाथ को ललकारने वाले बयान के पीछे की वजह, बाबूलाल मरांडी को दी बीजेपी छोड़ने की सलाह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.