देवघर: महाशिवरात्रि को लेकर देवघर के बाबा मंदिर में तैयारी जोरों पर है. इसी को देखते हुए सोमवार को मंदिर में लगे सभी पंचशूलों को उतारा गया और विधिवत पूजा के साथ शिवरात्रि के दिन सभी पंचशूलों को पुनः मंदिर के गुंबदों पर लगाया जाएगा. इसको लेकर सोमवार को बैजू परिवार के लोगों ने मंदिर के ऊपर लगे पंचशूलों को खोलने का काम किया.
सरदार पंडा की मौजूदगी में पंचशूल को खोलकर जब नीचे लाया गया तो विधि-विधान के साथ उसे मंदिर के सुरक्षित स्थान पर रखा गया, जहां पर इसकी विधिवत पूजा की जाएगी. पंचशूल के नीचे उतरते ही मंदिर में जुटी भीड़ एक बार उसे छूने के लिए पंचशूल की तरफ टूट पड़ी. लोगों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए मंदिर में मौजूद प्रशासन को भीड़ पर नियंत्रण करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी.
ये भी पढ़ें- देवघर में शिव बारात को लेकर तैयारी पूरी, जाने किस रूट से निकलेगी शिव बारात और कैसा रहेगा इंतेजाम
शिवरात्रि से पहले क्यों उतारे जाते हैं पंचशूल, पूजा की क्या है मान्यता, पढ़े पूरी रिपोर्ट