ETV Bharat / state

अवैध बालू उठाव के खिलाफ कार्रवाई के दौरान पुलिस पर हमला, थाना प्रभारी समेत पुलिस जवान घायल - ILLEGAL SAND MINING

पलामू के पाटन में अवैध बालू उठाव के खिलाफ कार्रवाई के दौरान माफियाओं ने पुलिस पर हमला कर दिया. थाना प्रभारी को चोट लगी है.

illegal sand mining
पाटन थाना (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 24, 2025, 7:57 PM IST

पलामू: जिले के पाटन थाना क्षेत्र में अवैध बालू उठाव के खिलाफ कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम पर हमला किया गया. इस हमले में थाना प्रभारी समेत एक जवान घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलने के बाद वरीय पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और पूरे मामले की जांच कर रहे हैं.

दरअसल, पलामू के पाटन थाना क्षेत्र के हिसरा बरवाडीह में अवैध बालू उठाव के खिलाफ कार्रवाई करने डीएसपी राजेश यादव के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंचा था. कार्रवाई के दौरान नदी से अवैध रूप से बालू उठाव करते एक ट्रैक्टर को पकड़ा गया. ट्रैक्टर पकड़ने के बाद बालू माफिया भड़क गए और डीएसपी की टीम को घेर लिया. मामले की जानकारी मिलने के बाद पाटन थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे. थाना प्रभारी के पहुंचते ही बालू माफिया और स्थानीय ग्रामीण उग्र हो गए और पुलिस टीम पर हमला कर दिया.

इस हमले में थाना प्रभारी के कान में गंभीर चोट आई है और एक पुलिस जवान भी घायल हुआ है. पाटन थाना प्रभारी लाल जी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि बालू माफियाओं ने अचानक हमला कर दिया और इस हमले में वह और एक जवान घायल हो गए हैं. पूरे मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

यह भी पढ़ें:

पलामू: जिले के पाटन थाना क्षेत्र में अवैध बालू उठाव के खिलाफ कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम पर हमला किया गया. इस हमले में थाना प्रभारी समेत एक जवान घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलने के बाद वरीय पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और पूरे मामले की जांच कर रहे हैं.

दरअसल, पलामू के पाटन थाना क्षेत्र के हिसरा बरवाडीह में अवैध बालू उठाव के खिलाफ कार्रवाई करने डीएसपी राजेश यादव के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंचा था. कार्रवाई के दौरान नदी से अवैध रूप से बालू उठाव करते एक ट्रैक्टर को पकड़ा गया. ट्रैक्टर पकड़ने के बाद बालू माफिया भड़क गए और डीएसपी की टीम को घेर लिया. मामले की जानकारी मिलने के बाद पाटन थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे. थाना प्रभारी के पहुंचते ही बालू माफिया और स्थानीय ग्रामीण उग्र हो गए और पुलिस टीम पर हमला कर दिया.

इस हमले में थाना प्रभारी के कान में गंभीर चोट आई है और एक पुलिस जवान भी घायल हुआ है. पाटन थाना प्रभारी लाल जी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि बालू माफियाओं ने अचानक हमला कर दिया और इस हमले में वह और एक जवान घायल हो गए हैं. पूरे मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

यह भी पढ़ें:

अवैध बालू उठाव के खिलाफ कार्रवाई करने गई टीम पर हमला, एक गिरफ्तार

छेड़खानी के आरोपी ने पुलिस पर लगाया मारपीट का आरोप, पुलिस ने भी आरोपी पर किया मारपीट का केस दर्ज

विवाद सुलझाने गई पुलिस पर लोगों ने किया हमला, पथराव और मारपीट के बाद जवानों ने किया लाठीचार्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.