ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गणतंत्र दिवस पर दुमका में करेंगे झंडोत्तोलन, परेड का हुआ फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल - PREPARATION FOR REPUBLIC DAY

दुमका में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 2 दिवसीय दौरे पर 25 जनवरी को आएंगे. वो गणतंत्र दिवस पर झंडोत्तलन करेंगे.

PREPARATION FOR REPUBLIC DAY
दुमका में परेड का फुल डेर्स रिहर्सल (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 24, 2025, 1:36 PM IST

दुमका: गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राज्य की उपराजधानी दुमका के पुलिस लाइन मैदान में झंडोत्तलन करेंगे. इस अवसर पर आयोजित होने वाली परेड का शुक्रवार को फुल ड्रेस रिहर्सल किया गया.

25 जनवरी को होगा सीएम का आगमन

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के गणतंत्र दिवस के अवसर पर यहां आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने अच्छी तैयारी की है. अपने दो दिवसीय कार्यक्रम को लेकर 25 जनवरी की शाम वो दुमका पहुंचेंगे और उसी शाम वे दुमका के मयूराक्षी नदी पर अवस्थित मसानजोर डैम के समीप वन विभाग द्वारा बनाए गए गेस्ट हाउस का उद्घाटन करेंगे.

गणतंत्र दिवस पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दुमका में झंडोत्तोलन करेंगे (Etv Bharat)

दूसरे दिन गणतंत्र दिवस के अवसर पर तिरंगा फहराएंगे. इस अवसर पर आयोजित परेड में 14 प्लाटून भाग लेंगे. जिसमें झारखंड सशस्त्र पुलिस (जैप), आईआरबी के साथ प्रमंडल के सभी जिलों के पुलिस बल के अलावा एनसीसी कैडट शामिल होंगे. परेड को प्रशिक्षु आईपीएस डॉ सैयद मुस्तफा हाशमी कमांड करेंगे. सेकेंड इन कमांड में प्रशिक्षु डीएसपी आकाश भारद्वाज होंगे. इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा बनाई गई झांकियां भी प्रदर्शित की जाएंगी.

उपायुक्त और एसपी ने दी जानकारी

दुमका एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने बताया कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था की बेहतर व्यवस्था की जा रही है. इसके लिए पुलिस मुख्यालय से अतिरिक्त फोर्स उपलब्ध कराए गए हैं. इधर उपायुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री 25 जनवरी की शाम दुमका आ जाएंगे और 26 जनवरी को झंडोत्तोलन करेंगे.

यह भी पढ़ें:
कर्तव्य पथ पर दिखेगी झारखंड की झांकी, रतन टाटा की झलक होगी आकर्षण का केंद्र

गणतंत्र दिवस के लिए फुल ड्रेस रिहर्सल, प्लाटूंस ने परेड से मोहा मन

दुमका के 2 लोगों को प्रधानमंत्री करेंगे सम्मानित, गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने के लिए दोनों दिल्ली रवाना

दुमका: गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राज्य की उपराजधानी दुमका के पुलिस लाइन मैदान में झंडोत्तलन करेंगे. इस अवसर पर आयोजित होने वाली परेड का शुक्रवार को फुल ड्रेस रिहर्सल किया गया.

25 जनवरी को होगा सीएम का आगमन

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के गणतंत्र दिवस के अवसर पर यहां आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने अच्छी तैयारी की है. अपने दो दिवसीय कार्यक्रम को लेकर 25 जनवरी की शाम वो दुमका पहुंचेंगे और उसी शाम वे दुमका के मयूराक्षी नदी पर अवस्थित मसानजोर डैम के समीप वन विभाग द्वारा बनाए गए गेस्ट हाउस का उद्घाटन करेंगे.

गणतंत्र दिवस पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दुमका में झंडोत्तोलन करेंगे (Etv Bharat)

दूसरे दिन गणतंत्र दिवस के अवसर पर तिरंगा फहराएंगे. इस अवसर पर आयोजित परेड में 14 प्लाटून भाग लेंगे. जिसमें झारखंड सशस्त्र पुलिस (जैप), आईआरबी के साथ प्रमंडल के सभी जिलों के पुलिस बल के अलावा एनसीसी कैडट शामिल होंगे. परेड को प्रशिक्षु आईपीएस डॉ सैयद मुस्तफा हाशमी कमांड करेंगे. सेकेंड इन कमांड में प्रशिक्षु डीएसपी आकाश भारद्वाज होंगे. इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा बनाई गई झांकियां भी प्रदर्शित की जाएंगी.

उपायुक्त और एसपी ने दी जानकारी

दुमका एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने बताया कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था की बेहतर व्यवस्था की जा रही है. इसके लिए पुलिस मुख्यालय से अतिरिक्त फोर्स उपलब्ध कराए गए हैं. इधर उपायुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री 25 जनवरी की शाम दुमका आ जाएंगे और 26 जनवरी को झंडोत्तोलन करेंगे.

यह भी पढ़ें:
कर्तव्य पथ पर दिखेगी झारखंड की झांकी, रतन टाटा की झलक होगी आकर्षण का केंद्र

गणतंत्र दिवस के लिए फुल ड्रेस रिहर्सल, प्लाटूंस ने परेड से मोहा मन

दुमका के 2 लोगों को प्रधानमंत्री करेंगे सम्मानित, गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने के लिए दोनों दिल्ली रवाना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.