खूंटी/बोकारो: गणतंत्र दिवस समारोह का अंतिम फुल ड्रेस रिहर्सल किया गया. बोकारो में पुलिस परेड मैदान में शुक्रवार को रिहर्सल संपन्न हुआ. इसमें सभी गतिविधियां उसी क्रम में आयोजित की गई, जैसे कि 26 जनवरी को मुख्य समारोह में होने वाली है. रिहर्सल की निगरानी जिला कलेक्टर विजया जाधव और पुलिस अधीक्षक मनोज स्वर्गियारी ने की.
इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम की गरिमा को बनाए रखने के लिए डीसी, एसपी ने आयोजन से संबंधित महत्वपूर्ण सुझाव दिए. जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि गणतंत्र दिवस समारोह परेड मैदान में बड़े धूमधाम से मनाया जाए. रिहर्सल में शामिल विभिन्न टीमों ने अपनी प्रस्तुतियों को बखूबी दर्शाया, जिससे आयोजन की तैयारियों का उच्च स्तर स्पष्ट हो रहा था.
इस वर्ष जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह पुलिस परेड मैदान में आयोजित किया जाएगा. समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड सरकार के मंत्री योगेंद्र महतो की उपस्थिति सुनिश्चित की गई है. सभी आवश्यक तैयारियों को देखते हुए जिला प्रशासन ने समारोह के सफल संचालन के लिए सभी विभागों के साथ समन्वय किया है. खिलाड़ियों, स्कूलों और अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में भाग लेने वालों के लिए विशेष प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए जा रहे हैं.
खूंटी में भी 76वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा. जिले में पहली बार अवैध अफीम और उसके दुष्परिणाम को लेकर झांकी निकाली जाएगी और अवैध अफीम की खेती नहीं करने की सपथ भी दिलाई जाएगी. जिले के कचहरी मैदान में शुक्रवार को गणतंत्र दिवस परेड का अंतिम रिहर्सल किया गया. परेड में सीआरपीएफ 94 बटालियन, जिला बल, महिला बटालियन, एसआईआरबी-टू, एनसीसी समेत विभिन्न स्कूलों की कुल 12 टुकड़ियां शामिल थीं, जबकि 2 टुकड़ियां बैंड पार्टी शामिल रही.
उर्सुलाइन और डीएवी स्कूल की टीम ने संयुक्त रूप से ड्रम के साथ राष्ट्रगान का अभ्यास किया. परेड में ड्रम सेट के साथ लोयला स्कूल की टीम शामिल रही. रिहर्सल के दौरान एसडीओ दीपेश कुमारी और डीएसपी वरुण रजक ने संयुक्त रूप से परेड का निरीक्षण किया. इस दौरान एसडीओ ने सभी जवानों और पुलिस पदाधिकारियों का उत्साहवर्धन करते हुए परेड को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये.
गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले के विभिन्न विभागों द्वारा विकास कार्यों से संबंधित झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा. साथ ही विभागवार बेहतर कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा. गणतंत्र दिवस की सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई है. डीएसपी वरुण रजक ने बताया कि गणतंत्र दिवस के मौके पर परेड रिहर्सल कर सभी का उत्साहवर्धन किया गया. उन्होंने बताया कि जिले में अवैध अफीम बड़ी चुनौती है और इसे जड़ से खत्म करने की दिशा में प्रशासन एवं पुलिस लगातार जनजागरूकता के साथ नष्ट करने का काम कर रही है.
ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गणतंत्र दिवस पर दुमका में करेंगे झंडोत्तोलन, परेड का हुआ फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल
गणतंत्र दिवस को लेकर पलामू में हाई अलर्ट, डीसी और एसपी ने लिया फुल ड्रेस रिहर्सल परेड का जायजा
गणतंत्र दिवस के लिए फुल ड्रेस रिहर्सल, प्लाटूंस ने परेड से मोहा मन