धनबाद: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीडिया से जुड़े. इस दौरान उन्होंने केंद्रीय रेल बजट में झारखंड और ओडिशा को दिए गए आवंटन पर विस्तृत जानकारी दी.
रेल मंत्री ने बताया कि इस साल के रेल बजट में झारखंड में कुल 7306 करोड़ का प्रावधान किया गया है. उन्होंने बताया कि झारखंड में रेलवे के अंदर 60 हजार करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं. 12 वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं. वंदे भारत ट्रेन के स्लीपर जल्द ही झारखंड में दौड़ेंगे. टेस्टिंग का काम चल रहा है. 10 साल में 1311 किलोमीटर नए ट्रैक बने हैं और अब इसे 100 फीसदी इलेक्ट्रिक फायर से लैस कर दिया गया है.
रेल मंत्री के लाइव कॉन्फ्रेंस के बाद धनबाद डीआरएम कमल किशोर सिन्हा जल्द ही इस बात की जानकारी साझा करेंगे कि रेल बजट में झारखंड को किए गए 7306 करोड़ के आवंटन में धनबाद डिवीजन को क्या मिला है.
उन्होंने धनबाद डिवीजन की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि धनबाद रेल डिवीजन 17.43 मीट्रिक टन लोडिंग कर एक बार फिर भारत में नंबर 1 स्थान पर काबिज हुआ है. इस जनवरी माह के अंत तक 160 मीट्रिक टन एमटी लोडिंग हो चुका है. जो पूरे भारत में सबसे अधिक है तथा पिछले वर्ष की तुलना में 3.57 प्रतिशत अधिक है.
उन्होंने बताया कि जनवरी माह तक धनबाद मंडल की माल ढुलाई से आय 2236.11 करोड़ रही है. बिलासपुर मंडल 1936.24 के साथ दूसरे स्थान पर है. धनबाद मंडल के पास करीब ढाई सौ करोड़ अधिक है. महाकुंभ के संबंध में उन्होंने कहा कि वर्तमान में 26 स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं तथा दो और ट्रेनें धनबाद से अजमेर तथा धनबाद से जयपुर भी जोड़ी गई हैं.
यह भी पढ़ें:
सेरेंगसिया पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, शहीदों को दी श्रद्धांजलि, बजट को लेकर केंद्र सरकार पर बोला हमला