मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर लोकसभा सीट पर 5 वें चरण में 20 मई को मतदान होना है. इसके लिए नामांकन प्रक्रिया 26 अप्रैल से शुरू होगी. 3 मई तक होगी. मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र से नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए प्रतिदिन प्रत्याशी या उनके समर्थक जिला निर्वाचन कार्यालय नामांकन से संबंधित जानकारी लेने पहुंच रहे रहे हैं. महागठबंधन की ओर कांग्रेस अभी तक इस सीट पर अपने प्रत्याशी के नामों की घोषणा नहीं कर सकी है.
कहां फंसा है पेचः मुजफ्फरपुर लोकसभा सीट के लिए एनडीए की ओर से भाजपा ने डॉक्टर राजभूषण निषाद को उम्मीदवार घोषित किया है. भाजपा ने अपने सीटिंग एमपी अजय निषाद का टिकट काटकर राजभूषण को टिकट दिया है. इस बीच अजय निषाद ने भाजपा से इस्तीफा देकर कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गये हैं. कयास लगाये जा रहे हैं कि अजय निषाद को कांग्रेस अपना उम्मीदवार बनाएगी. मुजफ्फरपुर के निवर्तमान सांसद अजय निषाद कांग्रेस में दिल्ली में डटे हुए हैं. लेकिन, अबतक कुछ साफ नहीं हो सका है.
महागठबंधन समर्थकों में ऊहापोह की स्थितिःराजनीतिक गलियारे में इस बात की भी चर्चा है कि मुजफ्फरपुर के वर्तमान विधायक विजेंद्र चौधरी भी टिकट की रेस में हैं. कहा जा रहा है कि इसी वजह से पार्टी नेतृत्व को निर्णय लेने में देरी हो रही है. पार्टी सूत्रों के अनुसार एक से दो दिन में स्थिति साफ हो जाएगी. मुजफ्फरपुर में कांग्रेस का उम्मीदवार कौन होगा इसकी घोषणा हो सकती है. कांग्रेस के उम्मीदवार की घोषणा नहीं होने से महागठबंधन के समर्थकों में ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है.