बिहार

bihar

मुजफ्फरपुर लोकसभा सीट से कौन होगा महागठबंधन का उम्मीदवार, कांग्रेस में कहां फंसा है पेच - lok sabha election 2024

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 10, 2024, 9:56 PM IST

Muzaffarpur Lok Sabha Seat: मुजफ्फरपुर में महागठबंधन की तरफ से अपने उम्मीदवार का चयन नहीं किया जा सका है. वहीं एनडीए के प्रत्याशी चुनावी मैदान में कूद पड़े है. भाजपा उम्मीदवार राजभूषण निषाद जोर-शोर से जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं. ऐसे में राजनीतिक हलकों में यह भी चर्चा जोर से चल रही है कि कहीं इस लेटलतीफी के कारण महागठबंधन उम्मीदवार को कीमत चुकानी पड़ सकती है.

मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर लोकसभा सीट पर 5 वें चरण में 20 मई को मतदान होना है. इसके लिए नामांकन प्रक्रिया 26 अप्रैल से शुरू होगी. 3 मई तक होगी. मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र से नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए प्रतिदिन प्रत्याशी या उनके समर्थक जिला निर्वाचन कार्यालय नामांकन से संबंधित जानकारी लेने पहुंच रहे रहे हैं. महागठबंधन की ओर कांग्रेस अभी तक इस सीट पर अपने प्रत्याशी के नामों की घोषणा नहीं कर सकी है.

Etv Gfx

कहां फंसा है पेचः मुजफ्फरपुर लोकसभा सीट के लिए एनडीए की ओर से भाजपा ने डॉक्टर राजभूषण निषाद को उम्मीदवार घोषित किया है. भाजपा ने अपने सीटिंग एमपी अजय निषाद का टिकट काटकर राजभूषण को टिकट दिया है. इस बीच अजय निषाद ने भाजपा से इस्तीफा देकर कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गये हैं. कयास लगाये जा रहे हैं कि अजय निषाद को कांग्रेस अपना उम्मीदवार बनाएगी. मुजफ्फरपुर के निवर्तमान सांसद अजय निषाद कांग्रेस में दिल्ली में डटे हुए हैं. लेकिन, अबतक कुछ साफ नहीं हो सका है.

महागठबंधन समर्थकों में ऊहापोह की स्थितिःराजनीतिक गलियारे में इस बात की भी चर्चा है कि मुजफ्फरपुर के वर्तमान विधायक विजेंद्र चौधरी भी टिकट की रेस में हैं. कहा जा रहा है कि इसी वजह से पार्टी नेतृत्व को निर्णय लेने में देरी हो रही है. पार्टी सूत्रों के अनुसार एक से दो दिन में स्थिति साफ हो जाएगी. मुजफ्फरपुर में कांग्रेस का उम्मीदवार कौन होगा इसकी घोषणा हो सकती है. कांग्रेस के उम्मीदवार की घोषणा नहीं होने से महागठबंधन के समर्थकों में ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है.

Etv Gfx.

वीआईपी ने भी उम्मीदवार तय नहीं कियेः मुजफ्फरपुर के आसपास के जिलों में उम्मीदवारों के नामों की घोषणा हो गयी है. शिवहर से महागठबंधन की ओर से राजद के टिकट पर रीतू जायसवाल उम्मीदवार होंगी. वहीं सीतामढ़ी से राजद ने अर्जुन राय को अपना उम्मीदवार बनाया है. वैशाली से पार्टी ने मुन्ना शुक्ला को टिकट दिया है. महागठबंधन की ओर से राजद ने अपने कोटे के 23 सीटों में से 22 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है. महागठबंधन के एक अन्य घटक दल वीआईपी ने भी अबतक अपने उम्मीदवार तय नहीं किये हैं.

इसे भी पढ़े:बिहार में BJP को बड़ा झटका, मुजफ्फरपुर से सांसद अजय निषाद ने थामा कांग्रेस का दामन - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़े: मुजफ्फरपुर से BJP का नए चेहरे पर दांव, महागठबंधन के कैंडिडेट का अभी तक नहीं हुआ एलान, जानें पूरा समीकरण - lok sabha election 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details