चंडीगढ़: हरियाणा निकाय चुनाव के लिए नामांकन का दौर जारी है. इस बीच कांग्रेस ने प्रदेश प्रभारी को बदल दिया है. कांग्रेस ने हरियाणा कांग्रेस प्रभारी के तौर पर बीके हरिप्रसाद को नियुक्त किया है. बीके हरिप्रसाद ने दीपक बाबरिया की जगह ली है. हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली हार के बाद चर्चा तेज थी कि हरियाणा कांग्रेस प्रभारी के पद से दीपक बाबरिया को हटाया जा सकता है. उस वक्त कांग्रेस हाईकमान ने कोई फैसला नहीं किया, अब हरियाणा निकाय चुनाव के दौरान कांग्रेस ने हरियाणा कांग्रेस प्रभारी को बदल दिया है.
कौन हैं बीके हरिप्रसाद? 70 वर्षीय बीके हरिप्रसाद की गिनती कांग्रेस के कद्दावर नेताओं में होती है. वो बेंगलुरु के रहने वाले हैं. बीके हरिप्रसाद साल 2013 में भी हरियाणा कांग्रेस प्रभारी रह चुके हैं. इससे पहले वो कर्नाटक के मुख्यमंत्री की दौड़ में रह चुके हैं. बीके हरिप्रसाद पूर्व में राज्यसभा सदस्य और राज्यसभा के सभापति उम्मीदवार रह चुके हैं. फिलहाल बीके हरिप्रसाद अखिल भारतीय कांग्रेस के महासचिव हैं.
जितेंद्र बघेल हरियाणा के सह प्रभारी: बता दें कि दीपक बाबरिया पहले ही अपने इस्तीफे की पेशकश कर चुके थे. ऐसे में राहुल गांधी के नजदीकी जितेंद्र बघेल को हरियाणा का सह प्रभारी नियुक्त किया गया. बघेल ने हरियाणा के मामलों को समझकर रिपोर्ट हाईकमान को सौंपी थी.
उदयभान और दीपक बाबरिया के बीच विवाद: हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने दावा किया गया था कि हरियाणा चुनाव में ईवीएम को हैक किया गया है. उन्होंने 18 विधानसभा क्षेत्रों में ईवीएम से छेड़छाड़ का दावा किया. उदयभान ने दावा था कि दीपक बाबरिया को नतीजों के दिन 8 अक्टूबर को फोन पर एक मैसेज मिला था. जिसमें नतीजों की सटीक भविष्यवाणी की गई थी.